झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शहीद निर्मल महतो पार्क का कटा बिजली कनेक्शन, बकाए हैं 38 लाख रुपए

हजारीबाग शहीद निर्मल महतो पार्क ने 38 लाख रुपये बिजली विभाग का नहीं चुकाया है, जिसके कारण विद्युत विभाग ने पार्क की बिजली काट दी है. पार्क की बिजली कट होने से पर्यटकों को काफी परेशानी हो रही है. शहर में बकाया बिजली बिल के भुगतान के लिए विद्युत विभाग के अधिकारी लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं.

Shaheed Nirmal Mahto Park power cut off in hazaribag
शहीद निर्मल महतो पार्क की बिजली हुई कट

By

Published : Jan 31, 2020, 6:28 PM IST

हजारीबाग: जिला में बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने शहीद निर्मल महतो पार्क की बिजली काट दी है. यह पार्क हजारीबाग नगर निगम की देखरेख में है. जानकारी के अनुसार नगर निगम पर लगभग 38 लाख रुपया बिजली विभाग का बकाया है. पैसा भुगतान नहीं होने के कारण बिजली विभाग ने कार्रवाई की है.

देखें पूरी खबर

झारखंड में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए विद्युत विभाग जीतोड़ मेहनत कर रही है, लेकिन दूसरी ओर बिजली बिल का भुगतान समय पर नहीं किया जा रहा है, जिससे विभाग काफी परेशान है. लगातार नोटिस देने के बाद भी लोग बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं. ऐसे में अब बिजली विभाग के पदाधिकारियों ने कनेक्शन काटना शुरु कर दिया है. इसी क्रम में शहीद निर्मल महतो पार्क की बिजली काट दी गई है. विद्युत विभाग के पदाधिकारी सभी उपभोक्ताओं से यह बिजली बिल का भुगतान करने की अपील कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:-टेरर फंडिंग मामले में PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की दोनों पत्नियां गिरफ्तार, NIA ने की कार्रवाई

निर्मल महतो पार्क की बिजली काट दिए जाने पर संचालक और नगर निगम में हाय तौबा मचा हुआ है, साथ ही साथ पूरे शहर में नगर निगम की किरकिरी भी हो रही है. पार्क के संचालक का कहना है कि बिजली काट देने के बाद बहुत समस्या आ रही है, यहां पर पर्यटकों को पेयजल की सुविधा नहीं मिल पा रही है, साथ ही पार्क की सारी व्यवस्था चौपट हो गई है. उन्होंने बताया कि रात के अंधेरे में गार्ड को रहना पड़ रहा है, पार्क का आकर्षण फाउंटेन भी अब नहीं चल पाएगा, तो दूसरी ओर पेड़ पौधों में पानी भी अब पटाना मुश्किल हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details