हजारीबाग: होली पर्व को लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. इस बार चुनाव और होली एक साथ होने के कारण पुलिस द्वारा सुरक्षा के इंतजाम हजारीबाग समेत पूरे राज्य में की जा रही है.
होली में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम के साथ ही आचार संहिता का उल्लंघन न हो, इस बात को लेकर प्रशासन विशेष नजर रखी हुई है. पुलिस मुख्यालय ने हजारीबाग के लिए 7 अतिरिक्त कंपनी दिया है. जो होली के 1 दिन पहले से ही विभिन्न चौक चौराहों पर नजर रखेगी. साथ ही होली के मद्देनजर उन लोगों की गिरफ्तारी भी शुरू कर दी है जो सांप्रदायिक घटना को पहले भी अंजाम दे चुके हैं.