हजारीबाग: हजारीबाग में दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक का शनिवार को दूसरा दिन है. इधर, पिछले 2 दिनों से भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेताओं एवं पार्टी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. राज्य स्तरीय कार्यसमिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की जा रही है. खासकर बैठक में पार्टी किस तरह से आम जनता के बीच पहुंचकर सरकार की ना कामयाबी बताए इस पर चर्चा की गई. साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी की रूपरेखा भी तय की गई. इसमें कहा गया कि सड़क से सदन तक भाजपा सरकार का विरोध करेगी. साथ ही आदिवासी महासभा में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने की जानकारी दी गई.
सड़क से लेकर सदन तक करेंगे सरकार का विरोध, आदिवासी महासभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे संवाद - भारतीय जनता पार्टी
हजारीबाग में दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का शनिवार को दूसरा दिन है. इधर, पिछले 2 दिनों से भारतीय जनता पार्टी के वरीय नेताओं एवं पार्टी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. राज्य स्तरीय कार्यसमिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की जा रही है. इस दौरान सड़क से सदन तक सरकार के गलत फैसलों का विरोध करने का निर्णय लिया गया.
ये भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव में सीट का बंटवारा: जेएमएम की बैठक पर दिल्ली की नजर
हजारीबाग में पिछले 2 दिनों से भारतीय जनता पार्टी की राज्य स्तरीय कार्य समिति की बैठक चल रही है.बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जा रही है. खासकर वर्तमान समय में राज्य की राजनीतिक स्थिति और भ्रष्टाचार के मामलों पर चर्चा की गई. बैठक के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदीप वर्मा ने कहा कि कार्यसमिति की बैठक उस वक्त हो रही है, जब राज्य में भ्रष्टाचार के मामले उजागर हो रहे हैं. इसलिए बैठक काफी महत्वपूर्ण हो जाती है. राज्य की छवि पूरे देश में खराब की गई है. ऐसे साधन जिससे जनता का विकास होना चाहिए था, उस पैसे को व्यक्तिगत कार्यों में उपयोग किया जा रहा है.