झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में अवैध कोयला तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, अवैध खदानों की हुई डोजरिंग - 3 टन अवैध लदा कोयला ट्रैक्टर जब्त

हजारीबाग में अवैध कोयला तस्करी को रोकने के लिए एसडीपीओ ने कार्रवाई की. इस दौरान 3 टन अवैध लदा कोयला ट्रैक्टर को जब्त किया गया. इसके साथ ही पुलिस ने दर्जनों अवैध कोयला खदानों को डोजरिंग की.

sdpo-takes-action-against-illegal-coal-smugglers in hazaribag
3 टन अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर जब्त

By

Published : Dec 30, 2020, 9:21 AM IST

हजारीबाग: बड़कागांव थाना उरीमारी ओपी के सुदूरवर्ती आंगो पंचायत के देवगढ़ में अवैध रूप से चल रहे कोयला खदानों को एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत ने कार्रवाई करते हुए डोजरिंग करवाया. इस दौरान थाना प्रभारी उत्तम तिवारी और उरीमारी थाना प्रभारी धनंजय प्रजापति के साथ सशस्त्र बल के जवानों के साथ कार्रवाई की.

3 टन अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर जब्त

ये भी पढ़ें- असम में हो रहे एथलेटिक चैंपियनशिप का हुआ समापन, झारखंड टीम को ओवरऑल 8 स्वर्ण पदक

थाना प्रभारी ने माफियाओं को चेताया

एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत ने कहा कि किसी भी हाल में बड़कागांव क्षेत्र में अवैध कारोबार नहीं चलने दिया जाएगा. थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने कहा कि हमारे ओर से लगातार छापामारी अभियान चलती रहेगी. कोल माफिया अवैध कारोबार करना छोड़ दे नहीं तो कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा.

अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर किया जब्त

बड़कागांव वन क्षेत्र के आजाद नगर मौतरा जंगल से 3 टन अवैध लदा कोयला ट्रैक्टर को जब्त किया. वन क्षेत्र पदाधिकारी उदय चंद्र झा की अध्यक्षता में छापेमारी अभियान चला कर कार्रवाई की गई. इस दौरान ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा. इस संबंध में 4 लोगों पर मामला दर्ज किया गया. जिसमें नरेश महतो, सजाम अंसारी, जुबेर अंसारी, नासिर खान का नाम शामिल है.

कोयला खदानों डोजरिंग की गई

रेंजर उदय चंद्र झा ने बताया कि हमारे ओर से लगातार छापामारी जारी रहेगी. छापेमारी अभियान में भूपेंद्र कुमार, रवि रंजन, विनोद बेसरा, कृष्णा महतो, चंदन कुमार, केशव महतो सहित अन्य वन कर्मी शामिल थे. इस क्रम में बड़कागांव पुलिस ने दर्जनों अवैध कोयला खदानों को डोजरिंग किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details