झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में लोग उड़ा रहे कानून की धज्जियां, एसडीओ ने सड़क पर घूम रहे लोगों को खदेड़ा - हजारीबाग कोरोना न्यूज

हजारीबाग में धारा 144 लगा दिया गया है. जिला प्रशासन लोगों से लगतारा घरों से नहीं निकलने की अपील कर रहा है, लेकिन कुछ लोग कानून का खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. एसडीओ मेघा भारद्वाज ने सड़कों पर घूम रहे लोगों को खदेड़ा और उन्हें घरों में रहने की अपील की.

SDO appeals to people to stay in homes in hazaribag
हजारीबाग में लोग उड़ा रहे कानून की धज्जियां

By

Published : Mar 24, 2020, 6:57 PM IST

हजारीबाग: जिले में कोरोना के वजह से इन दिनों धारा 144 लगाया गया है, साथ ही साथ पूरे राज्यभर में लॉक डाउन कर दिया गया है, लेकिन हजारीबाग जिले में अभी भी कुछ ऐसे इलाके हैं जहां लोग नियम का पालन नहीं कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

हजारीबाग जिला प्रशासन लगातार लोगों को घरों से नहीं निकलने की अपील कर रहा है, लेकिन लोग अब भी घरों से बाहर घूम रहे हैं. एसडीओ मेघा भारद्वाज ने सड़कों पर निकलकर और लोगों को समझाया. इस दौरान उन्होंने सख्ती बरतते हुए लोगों को सड़कों से खदेड़ा भी है. एसडीओ माइक के जरिए लगातार लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है.

इसे भी पढ़ें:-हजारीबागः सड़क पर उतरे विधायक, बेवजह घूम रहे लोगों को घर में रहने की दी सलाह

एसडीओ मेघा भारद्वाज माइक के जरिए लोगों को कोरोना वायरस के दुष्परिणाम की जानकारी दे रही हैं, साथ ही साथ उन्होंने लोगों को अपने घरों में ही रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रशासन को कड़ा रुख अपनाने के लिए बाध्य ना करें. एसडीओ ने बताया कि आने वाले 15 दिनों तक हम लोगों को बहुत ही अधिक सावधान रहना है, क्योंकि हम दूसरे फेज से गुजर रहे हैं. अगर तीसरा फेज हमारे समाज में प्रवेश किया तो स्थिति बहुत ही भयावह हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details