हजारीबाग:चतरा का सीमांत क्षेत्र अफीम और गांजा की खेती के लिए जाना जाता है. उसे नष्ट करने के लिए पुलिस हमेशा इन क्षेत्रों में अभियान चलाती है. हजारीबाग पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चौपारण थाना क्षेत्र के पथलगड्डा पंचायत के करघा क्षेत्र में अवैध अफीम और गांजा की खेती बड़े पैमाने पर हो रही है. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर छापेमारी की.
इसे भी पढे़ं: डंप अफीम को निकालने में लगे तस्कर, पुलिस भी नकेल कसने की तैयारी में जुटी
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही और उनकी टीम के द्वारा सूचना सत्यापित कर अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस को लगभग 10 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से गांजा और अफीम लहलहाते खेत दिखा. जिसे पुलिस ने नष्ट किया. हजारीबाग और चतरा पुलिस के संयुक्त छापेमारी में यह सफलता मिली है. वहीं पुलिस नशे के कारोबारी की तलाश में लोगों से पूछताछ कर रही है. वन विभाग से संबंधित रहने के कारण वन विभाग द्वारा चौपारण थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
नशा कारोबारी पर शिकंजा
नशा कारोबारी के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. चतरा में बड़े पैमाने पर अवैध अफीम की खेती की जाती है. इस अवैध खेती पर नकेल कसने के लिए चतरा पुलिस ने अनोखी पहल की है. अब चतरा पुलिस, जिला प्रशासन और सीआरपीएफ के सहयोग से अवैध अफीम की खेती पर ड्रोन से निगरानी रखेगी. पहाड़ी इलाके में पुलिस ने ये अनोखा कदम उठाया है.