हजारीबाग: हजारीबाग के दनुआ घाटी में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार ट्रक के धक्के से एक स्कॉर्पियो लगभग 50 फिट खाई में जा गिरी. स्कॉर्पियो पर कुल आठ लोग सवार थे. खाई में गिरने के बाद स्कॉर्पियो पर सवार तीन लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. सभी रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के निवासी थे. मृतकों की पहचान योगेश प्रताप (45), नरेश सिंह (75) और संजीव कुमार (50) के रूप में हुई है. वहीं नीरज (45), चालक मो फुरकान (42), ऋषभ (17), संतोष शुक्ला (48) और परमानंद पांडेय (48) घायल हो गए हैं.
Road Accident In Hazaribag: ट्रक की टक्कर से 50 फीट नीचे खाई में गिरी स्कॉर्पियो, तीन लोगों की मौत और पांच लोग गंभीर रूप से घायल - बरियातू थाना
हजारीबाग के दनुआ घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. बताया जाता है कि एक ट्रक ने पीछे से स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी. जिससे स्कॉर्पियो 50 फीट नीचे खाई में जा गिरी.
घायलों को किया गया हायर सेंटर रेफरःइधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई. साथ ही जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने फौरन स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण भिजवाया. जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया है. चिकित्सकों के अनुसार घायलों की भी स्थिति गंभीर है.
ट्रक ने स्कॉर्पियो को मारी थी पीछे से टक्करः जिसके बाद पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. घायलों ने बताया कि सभी रांची बरियातू के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया की हमलोग अस्थियां विसर्जन के लिए वाराणसी जा रहे थे. इसी क्रम में दनुआ घाटी में एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे स्कॉर्पियो असंतुलित होकर खाई में जा गिरी. पुलिस मामले में जांच में जुट गई है.