झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव पहुंचे हजारीबाग, आकांक्षी जिला में विकास कार्यों का लिया जायजा - गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव हजारीबाग पहुंचे

हजारीबाग परिसदन में केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव सह आकांक्षी जिला प्रभारी पदाधिकारी एस सी एल दास ने जिले के विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान नीति आयोग के विकास के विभिन्न पारा मीटर के तहत प्रत्येक विभागों में हो रही गतिविधियों की अलग-अलग जानकारी ली.

SCL Das Joint Secretary of Union Home Ministry reached Hazaribag
गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव पहुंचे हजारीबाग

By

Published : Nov 27, 2020, 7:26 PM IST

हजारीबागः केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव सह आकांक्षी जिला प्रभारी एससीएल दास अपनी टीम के साथ हजारीबाग पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली.

योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी

हजारीबाग परिसदन में केंद्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव सह आकांक्षी जिला प्रभारी पदाधिकारी एससीएल दास ने जिले के विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान नीति आयोग के विकास के विभिन्न पारा मीटर के तहत प्रत्येक विभागों में हो रही गतिविधियों की अलग-अलग जानकारी ली. परिसदन में शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि, बागवानी, वन विभाग और ग्रामीण विकास सहित अन्य योजनाओं को लेकर विभागवार समीक्षा की और समीक्षा के दौरान जिले में चल रही योजनाओं और कार्यक्रमों की न केवल जानकारी ली, बल्कि अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया.

ये भी पढ़ें-मौर्य एक्सप्रेस चलाने की अवधि बढ़ाई गई, यात्रियों की सुविधा के लिए 31 दिसंबर तक चलेगी ट्रेन

इस समीक्षा बैठक में उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस, उप विकास आयुक्त अभय सिन्हा, डीएफओ हजारीबाग सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. दास का दो दिनों तक हजारीबाग में नीति आयोग के कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे. शनिवार को क्षेत्र भ्रमण करने के बाद वे पुनः रांची होते हुए दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details