झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बाबजूद हजारीबाग में खुला मिला स्कूल, CM ने सख्त कार्रवाई का दिया आदेश - global public School found open in Hazaribagh

कोरोना वायरस को लेकर विश्व सहित पूरे भारत में हाहाकार मचा हुआ है. इस वजह से देश में हर जगह लॉकडाउन कर दिया गया है और सभी शिक्षण संस्थानों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. बाबजूद इसके हजारीबाग में स्कूल खुला हुआ पाया गया है.

लॉकडाउन के बाबजूद हजारीबाग में खुला मिला स्कूल
School found open in Hazaribagh despite lockdown

By

Published : Mar 23, 2020, 9:45 PM IST

हजारीबाग: जिले में एक निजी स्कूल राज्य सरकार के आदेश का उल्लंघन करते हुए पाया गया है. स्कूल ने लॉकडाउन के समय परीक्षा का परिणाम घोषित किया है, जिसका वीडियो बनाकर मुख्यमंत्री को ट्वीट किया गया है, जिस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए हजारीबाग उपायुक्त को कार्रवाई करने की बात कही है.

देखें पूरी खबर

कार्रवाई का आदेश

कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार ने एडवाइजरी जारी की है, जिसके तहत किसी भी स्कूल को नहीं खोलना है. बावजूद इसके हजारीबाग के ग्लोबल पब्लिक स्कूल खुला हुआ था और परीक्षा परिणाम बांट रहा था, जिसका वीडियो बनाकर मुख्यमंत्री को ट्वीट किया गया. मुख्यमंत्री ने इस ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए हजारीबाग उपायुक्त को कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में लॉक डाउन, झारखंड पुलिस हर कदम है आपके साथ, डीजीपी ने दिलाया भरोसा

शो कॉज नोटिस जारी

बताया जा रहा है कि स्कूल में बच्चे और उनके अभिभावक को परीक्षा परिणाम देने के लिए सुबह 9 बजे का समय दिया गया था और वे अपने बच्चों के साथ पहुंच भी रहे थे. उसी वक्त किसी व्यक्ति ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. ऐसे में अब शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन और प्राचार्य को शो कॉज नोटिस भी जारी किया है और स्कूल खोलने की जानकारी मांगी है. बता दें कि शिक्षा विभाग ने सभी जिले के उपायुक्त और शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को पत्र के जरिए 14 अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थान समेत अन्य संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है.

एकेडमिक एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

यह आदेश कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर दिया गया था. राज्य सरकार ने 23 मार्च से लॉक डॉन की घोषणा भी की है. ऐसे में स्कूल में नियम का उल्लंघन करके परीक्षा का परिणाम दिया है. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद हजारीबाग के उपायुक्त ने मामले की जांच भी की है. जांच में पाया गया कि स्कूल खुला हुआ था और परीक्षा परिणाम दिया गया है. ऐसे में अब स्पष्टीकरण मांगते हुए एकेडमिक एक्ट के तहत कार्रवाई करने की बात भी कही गई है. उपायुक्त ने यह जानकारी सोशल साइट्स के जरिए सार्वजनिक की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details