हजारीबाग: जिले के ईचाक थाना अंतर्गत बोंगा पेट्रोल पंप के पास एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसका इलाज जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. बस स्कूल के बच्चों को घर पहुंचा कर लौट रही थी.
हजारीबाग में स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल - School bus crashed
हजारीबाग के ईचाक थाना अंतर्गत बोंगा पेट्रोल पंप के पास एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हुआ. जिसका इलाज जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.दुर्घटना होने के कारण NH100 पर जाम लग गया.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग में 1 अप्रैल से खुलेंगे आंगनबाड़ी केंद्र, सेविकाओं के लिए टीका लगवाना अनिवार्य
स्थानीय पुलिस की मदद से हटाया गया जाम
गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. आनन-फानन में बस ड्राइवर को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. दरअसल स्कूल बस बच्चों को छुट्टी के बाद उनके घर पहुंचा कर लौट रहा थी. तभी सामने की ओर से आ रही ट्रक ने स्कूल बस को टक्कर मार दिया. जिससे यह दुर्घटना घटी है. स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी और उसके ड्राइवर को पकड़ लिया गया. वहीं स्थानीय पुलिस की मदद से सड़क जाम हटाया गया.
दुर्घटना होने के कारण NH100 जाम भी हो गया था. ऐसे में NH कर्मियों की ओर से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को हटाया गया ताकि यातायात सुचारू हो सके. स्कूल संचालक का कहना है कि बड़ी घटना घटने से बच गई. वहीं प्रशासन भी घटना के बाद आगे की कार्रवाई कर रहा है.