हजारीबाग: जिले के विभिन्न प्रदेशों से झारखंड-बिहार के अंतर्राज्यीय बॉडर झारखंड के रास्ते चोरदाहा चेकपोस्ट से जीटी के रास्ते जा रहे प्रवासी मजदूरों को स्टॉल लगाकर सत्तू, शरबत, नींबू पानी दिया जा रहा है.वहीं, बंगाल, ओडिशा और बिहार, यूपी सहित अन्य राज्यों से प्रवासी मजदूर अपने-अपने शहर पहुंच रहे हैं.
बता दें कि स्टॉल का उद्धघाटन करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश सहाय ने कहा कि सांसद जयंत सिन्हा के आर्थिक सहयोग से प्रवासियों के लिए स्टॉल का संचालन हो रहा है. सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक स्टॉल खुला रहेगा. वहीं, उद्धघाटन में संस्था प्रबंध वीरेंद्र सिन्हा सनाउल्लाह अंसारी, नारायण प्रजापति, संतोष प्रजापति सहित कई लोग उपस्थित रहे.