हजारीबागःजिला में शनिवार को आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिरकत करेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है. बताया जा रहा है कि प्रमंडल स्तरीय मेगा परिसंपत्ति वितरण कैंप में मुख्यमंत्री की ओर से 25 लाख 92 हजार 856 लाभुकों के बीच 22 अरब 30 करोड़ 29 लाख 6 हजार रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया जाएगा. इसके साथ ही नवचयनित 478 कर्मियों के बीच नियुक्ति पत्र भी वितरण किया जाएगा.
जानिए, हजारीबाग में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का मिनट टू मिनट कार्यक्रम, 22 अरब से ज्यादा की राशि का परिसंपत्तियों का करेंगे वितरण - CM's minute to minute program
हजारीबाग में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिरकत करेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है.
यह भी पढ़ेंःSarkar Aapke Dwar: आज हजारीबाग में लगेगा मेगा शिविर, सीएम हेमंत बांटेंगे नियुक्ति पत्र
गांधी मैदान में आपके अधिकार आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ साथ लाभुक भी उपस्थित रहेंगे. प्रमंडलीय आयुक्त कमल जॉन लकड़ा सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे को दी है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम और सत्यानंद भोक्ता का स्वागत विभिन्न कला दलों की ओर से किया जाएगा.
सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
11.45 बजे - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पीटीसी मैदान स्थित हेलीपैड पर आगमन
11.45 बजे - पीटीसी मैदान में गार्ड ऑफ ऑनर
11.50 बजे - कार्यक्रम स्थल के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान
11.55 बजे - कार्यक्रम स्थल तक आगमन
12.00 बजे - पारंपरिक रीति-रिवाज से मुख्यमंत्री का स्वागत
12.40 बजे - मुख्यमंत्री का संबोधन
1.15 बजे - परिसंपत्तियों का वितरण
2.15 बजे - कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान
2.20 बजे - परिसदन आगमन
2.50 बजे - परिसदन से सड़क मार्ग के जरिए हैलीपैड के लिए प्रस्थान
2.55 बजे - हैलीपैड आगमन
2.55 बजे - हैलीपैड में गार्ड ऑफ ऑनर
3.00 बजे - हेलीकॉप्टर से रांची प्रस्थान