हजारीबाग: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हजारीबाग जिला प्रशासन के नेतृत्व में बड़कागांव प्रखंड के महुगाईकला और केरेडारी प्रखंड के हेवई पंचायत में जनता दरबार का आयोजन किया गया. महुगाई कला पंचायत में आयोजित जनता दरबार का जिला अपर समाहर्ता दिलीप तिर्की ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया.
और पढे़ें- कनाडा की तर्ज पर झारखंड की शिक्षा व्यवस्था होगी दुरुस्त, रांची में पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
सुखी संपन्न लोग राशन कार्ड त्यागें
जनता दरबार को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दिलीप तिर्की ने कहा कि सरकार की हर योजना धरातल पर उतारने और सही लाभुकों को चुनने के लिए यह कार्यक्रम पंचायत में आयोजित की जा रही है. पंचायत और गांव के लोगों को प्रखंड और जिला कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़े, इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम पंचायत में आकर आयोजित की जा रही है. तिर्की ने कहा कि जो सुखी संपन्न लोग राशन कार्ड बना लिए हैं वह सरेंडर करें अन्यथा जांच के बाद कार्रवाई होगी.
इस दौरान अंचलाधिकारी वैभव कुमार सिंह ने कहा कि जितने लाभुकों का नाम कटेगा उतने ही लाभुकों को सही लोगों के नाम भी जोड़ा जाएगा. इसलिए गांव और पंचायत के लोगों का यह दायित्व बनता है कि सही लोगों को लाभ दिलाने के लिए अपनी भूमिका निभावे. जनता दरबार में मुखिया बीगल चौधरी ने भी लोगों को अधिक से अधिक आवेदन करने में सहयोग किया.