झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दारू प्रखंड कार्यालय में लगाया गया सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन, महिलाओं को किया जा रहा जागरूक - सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन

महिलाओं में माहवारी होना बेहद सामान्य बात है, लेकिन आज भी महिलाएं इसके प्रति जागरूक नहीं हैं. इसे लेकर सरकार की ओर से चुप्पी तोड़ो अभियान भी चलाया गया, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर दारू प्रखंड में अब एक अनोखी पहल की गई है. यहां कार्यालय में ही सेनेटरी पैड वेंडिग मशीन लगाया गया है, ताकि महिलाएं अपनी सुरक्षा का ध्यान रख सके.

Sanitary pad vending machine installed at Daru Block office of Hazaribag
दारु प्रखंड कार्यालय में लगाया गया सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन

By

Published : Mar 20, 2021, 7:17 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 9:48 PM IST

हजारीबाग:जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में माहवारी को लेकर महिलाएं आज भी जागरूक नहीं हैं. महिलाओं को स्वच्छ रखने के लिए सरकार और जिला प्रशासन के सहयोग से कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इसके बावजूद नाकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं. महिलाएं आज भी माहवारी को लेकर चुप्पी साधे रहती हैं. इस दौरान कपड़े का उपयोग करती हैं. ऐसे में उनके स्वास्थ्य पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है. इसे देखते हुए जिले के दारू प्रखंड में एक अनोखी पहल की गई है. यहां प्रखंड कार्यालय में ही सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन लगाई गई है, ताकि महिलाएं और युवतियां स्वच्छता को लेकर जागरूक हो सके.

देखें स्पेशल खबर

ये भी पढ़ें-सरायकेला की महिलाएं बनेंगी आत्मनिर्भर, निजी संस्था सिखा रहा हुनर

महिलाओं को जागरूक करना उद्देश्य

महिलाएं और युवतियों में माहवारी होना बेहद सामान्य बात है, लेकिन इसके बावजूद महिलाएं जागरूक नहीं हैं और वे चुप्पी साधी रहती हैं. सरकार की ओर से भी चुप्पी तोड़ो अभियान चलाया गया, लेकिन इससे हटकर दारू प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने एक अनोखी पहल की है. यहां कार्यालय में ही सेनेटरी पैड वेंडिग मशीन लगाई गई है, ताकि महिलाएं प्रखंड कार्यालय आकर सिर्फ 5 रुपए में इसे खरीद लें. इस बाबत इलेक्ट्रॉनिक मशीन लगाई गई है, जहां महिलाएं पांच का सिक्का डालकर सेनेटरी पैड ले सकती हैं. पदाधिकारी कहते हैं कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत उन्होने कई कार्यक्रम किए हैं, लेकिन अब अपने कार्यालय में इसे लेकर नया प्रयोग किया है, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं उसका उपयोग करें.

कार्यालय में सेनेटरी पैड लगाना एक अच्छी पहल

महिलाएं कहती हैं कि अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में पैड नहीं मिलते हैं. अगर मिलते भी हैं तो महिलाएं और युवती लेने में संकोच करती हैं. ऐसे में कार्यालय में सेनेटरी पैड लगाना एक अच्छी पहल है. यहां अलग कमरे में मशीन लगाई गई है. अगर किसी महिला की तबीयत खराब हुई तो इसे उपयोग में लाए गए पैड को यहां भी नष्ट कर सकती हैं. महिलाओं का कहना है कि उनके कार्यालय में अक्सर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं आती हैं. उनकी सहुलियत को देखते हुए यह लगाया गया है. महिलाएं जागरूक होकर पैड ले रही हैं. पदाधिकारी कहते हैं कि हर रोज 10 से 15 पैड महिलाएं ले रही हैं. इससे कहा जाए तो यह एक सकारात्मक प्रयोग साबित हुआ है.

ये भी पढ़ें-बस्तर की आयरन लेडी करमजीत कौर ने बचाई कई महिलाओं की जिंदगी

हर समस्या का समाधान है जागरूकता

जागरूकता ही हर समस्या का समाधान है. जिस तरह से महिलाओं को जागरूक करने के लिए ब्लॉक ने कदम उठाया है, यह सराहनीय है. जरूरत है अन्य सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में भी इस तरह का प्रयोग कर महिलाओं को जागरूक करने की, ताकि महिलाएं माहवारी के दौरान खुद को स्वस्थ रख सकें.

Last Updated : Mar 21, 2021, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details