झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकिस्तान-कांग्रेस और आरजेडी की एक जुबान, विश्व का सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी परिवार है गांधी परिवार: संबित पात्रा - BJP public meeting in Hazaribag

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा हजारीबाग पहुंचे, जहां उन्होंने सभी विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने झारखंड में दोबारा बीजेपी सरकार बनने का दावा भी किया.

Sambit Patra election campaigned in Hazaribag
संबित पात्रा ने विपक्ष पर साधा निशाना

By

Published : Dec 10, 2019, 5:06 PM IST

हजारीबाग:बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा मंगलवार को हजारीबाग पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. संबित पात्रा ने बीते दिन राहुल गांधी के रेप कैपिटल के बयान पर प्रतिक्रिया दी, साथ ही साथ रघुवर दास पर राहुल गांधी ने भ्रष्ट मुख्यमंत्री का आरोप लगाया था उस पर भी उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोला है.

देखें पूरी खबर

संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने देश को रेप कैपिटल की संज्ञा देकर देश को बदनाम करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि पुलिस रिफॉर्म के लिए कांग्रेस ने क्या किया है, सबसे पहले इस पर जवाब दें. उन्होंने बताया कि जो घटना देश में घट रही है उसकी हम निंदा करते हैं, फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला आने पर 6 महीने के अंदर कार्रवाई भी होगी.

इसे भी पढे़ं:-राहुल गांधी के दौरे से कार्यकर्ताओं में उत्साह, महागठबंधन को वोट परसेंटेज बढ़ने की उम्मीद

राहुल गांधी के बयान पर संबित पात्रा ने दी प्रतिक्रिया
वहीं, सोमवार को राहुल गांधी ने बड़का गांव में जनसभा के दौरान एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने रघुवर दास को देश का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री बताया था. इस पर संबित पात्रा ने कहा कि अगर उनके पास किसी भी तरह का साक्ष्य है तो बताएं, हवा में बोलकर कोई फायदा नहीं है.

बिना तथ्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास पर लगाया गया आरोप
संबित पात्रा ने कहा कि देश का सबसे भ्रष्ट परिवार नेहरू के बाद गांधी परिवार है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खुद ही 5 हजार करोड़ के गबन मामले में मुचलके पर बाहर हैं. ऐसे में उन्हें दूसरों पर आरोप लगाने का अधिकार नहीं है.

इसे भी पढे़ं:-कांके विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच महासंग्राम, 12 दिसंबर को किस्मत पर लगेगी मुहर

जेएमएम, राजद पर भी संबित पात्रा ने साधा निशाना
संबित पात्रा ने कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राजद पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इन लोगों ने देश को लूटने का काम किया है, हम कर्नाटक में 15 में 12 सीट जीते हैं, कर्नाटक चुनाव परिणाम भूकंप का वह झटका है जो कांग्रेस के हेड क्वार्टर और आरजेडी में कार्यालय में महसूस किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि कर्नाटक तो अभी ट्रेलर है, झारखंड में सिनेमा बांकी है.

वहीं, नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद संबित पात्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जो वादा किया था वह वादा पूरा हुआ है, इस बिल के पास होने से किसी भी भारतीय को परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और कांग्रेस दोनों नागरिकता संशोधन बिल को लेकर परेशान हैं, ऐसे में राहुल को जवाब देना चाहिए कि आखिर कैसे दोनों का जवान एक हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details