हजारीबाग: जिले के चौपारण में पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार कई उपाय अपनाने की अपील आम जनों से लगातार कर रही है, जिसे गरीब परिवार कुछ पालन करते हैं लेकिन कुछ जंगल माफिया हैं, जो सारे नियम कानून को नजरअंदाज करते हुए अब जंगल में लगे सखुआ पेड़ को अपना निशाना बनाये हुए हैं. इसी कड़ी में ग्राम लखावर जंगल से सखुआ का कच्चा लकड़ी लदा कई बैलगाड़ी जब्त किया गया है.
क्या है मामला
इस संबंध में जानकारी देते हुए वनरक्षी पंकज कुमार ने बताया कि वन विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई के बावजूद लोग जंगलों की बेतहाशा कटाई कर रहे हैं. लाख प्रयास के बावजूद लोग जंगलों को काटने से बाज नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जंगल आम आदमी के लिए सार्वजनिक संपत्ति है. लेकिन कुछ गिने-चुने लोग जंगलों के लकड़ियों को काटकर धंधा बनाए हुए हैं. उसमें भी सुखआ जैसे विशेष प्रजाति को ही निशाना बना रहे हैं. उसी क्रम में आज वन गस्ती के दौरान चौपारण के लखावर जंगल से अनेक बैल गाड़ियों को जब्त किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ ही दिन पहले लखावर जंगल से ही अनेक बैलगाड़ी जब्त की गई थी. फिर भी जंगल माफिया बाज नहीं आ रहे हैं.