झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग का बढ़ा मानः रूपाली करेंगी फेमिना मिस इंडिया-2020 में झारखंड का प्रतिनिधित्व - मिस झारखंड

हजारीबाग की रूपाली भूषण फेमिना मिस इंडिया 2020 में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी. रूपाली 31 प्रतिभागियों में आठवें पायदान पर हैं. इस खबर से जिला में खुशी की लहर है.

rupali-will-represent-femina-miss-india-2020-to-represent-jharkhand
रूपाली भूषण

By

Published : Jan 22, 2021, 9:09 PM IST

हजारीबागः हजारीबाग जैसे छोटे शहर की बेटियां अब पूरे देश भर में अपना डंका बजाने के लिए आतूर है. हजारीबाग में पढ़ी लिखी रूपाली भूषण फेमिना मिस इंडिया 2020 में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं. रूपाली 31 प्रतिभागियों में आठवें पायदान पर हैं. प्रथम चरण में झारखंड की छह लड़कियां चयनित हुई थीं. फिनाले के लिए सभी राज्यों से एक-एक प्रतिभागियों को चयनित किया गया. इसमें झारखंड से रूपाली स्थान बनाने में सफल रहीं.

हजारीबाग में है रूपाली का ननिहाल

हजारीबाग में उनका ननिहाल है, जहां वह पढ़ी-लिखी और बड़ी हुई है, वहां खुशी का ठिकाना नहीं है. उनके परिजन काफी खुश है और जिस स्कूल में उन्होंने शिक्षा प्राप्त किया, वहां के प्राचार्य भी खुशी के मारे फुले नहीं समा रहे हैं. रुपाली के नाना सिरका खिरगांव निवासी नंदकिशोर प्रसाद बीएसएनएल से रिटायर हो चुके हैं. नानी रामदुलारी देवी गृहणी हैं. रुपाली बचपन से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रति समर्पित रही है. माता भारती भूषण और पिता शंभू कुमार चौरसिया मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. 2017 में रूपाली ने मॉडलिंग की शुरुआत की थी. रूपाली एक अच्छी एथलीट हैं और मिस बिहार 2017 भी रह चुकी हैं. रूपाली मॉडलिंंग के अलावा बेली डांस, वॉलीबॉल-बॉस्केटबॉल खेलना और चित्रकारी पसंद है.

इसे भी पढ़ें- भाजयुमो ने तांडव के कलाकारों पर एफआईआर के लिए दिया आवेदन, पूरे देश में बैन लगाने की मांग

स्टैफी पटेल ने भी किया जिला का नाम रौशन

हजारीबाग की रहने वाली स्टैफी पटेल भी मिस इंडिया की फाइनलिस्ट्स में अपनी जगह बना चुकी हैं. जिन्हें 2018 में फेमिना मिस इंडिया झारखंड के लिए चुना गया था. उस दौरान वह 13 राज्यों में टॉप थ्री में पहुंची थीं. इसके बाद उन्हें कई अंतरराष्ट्रीय और साउथ इंडियन फिल्म में अभिनय करने का मौका भी मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details