झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: चलती कंटेनर में लगी आग, अगला हिस्सा जल कर खाक - हजारीबाग में धू धू कर जला कंटेनर

हजारीबाग के एनएच-2 पर दिल्ली से कोलकाता जा रही कंटेनर में अचानक आग लग गई, जिससे कंटेनर का ज्यादातर हिस्सा जलकर राख हो गया. कंटेनर में लदे परचून के सामानों को स्थानीय लोगों की मदद से उतारा गया. घटनास्थल पर एक घंटे बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच पाई है.

Moving container caught fire in hazaribag
कंटेनर में लगी आग

By

Published : Jul 20, 2020, 7:48 PM IST

हजारीबाग: जिले के एनएच-2 सियरकोनी घाटी में परचून से लदे चलते कंटेनर में अचानक आग लग गई, जिसके बाद ग्रमीणों के सहयोग से कंटेनर में लदा समान को उतारा गया. इस हादसे में ट्रक चालक सुरक्षित बचकर निकल गया.



चालक ने बताया कि परचून लोड कर वह दिल्ली से कोलकता के लिए निकला था, रास्ते में अचानक कंटेनर के अगले हिस्से में आग की लपटें दिखाई दीं, जब तक आग बुझाने की कोशिश की जाती, उससे पहले ही आग की लपटों ने कंटेनर के अगले हिस्से को पूरी तरह आगोश में ले लिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से कंटेनर में लदे सामान को निकाला गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद चौपारण पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर नहीं पहुचने से कंटेनर का अधिकांश भाग जल कर राख हो गया.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढे़ं:-रात के अंधेरे में हो रहा था डोभा का अवैध निर्माण, पुलिस ने दबोचा


फायर बिग्रेड की गाड़ी 20 किलोमिटर की दूरी तय कर चौपारण पहुंचती है. घटना के 1 घंटे के बाद भी अब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंच सकी है. अगर समय रहते फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच जाती तो शायद गाड़ी का नुकसान कम होता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details