हजारीबाग: जिले के एनएच-2 सियरकोनी घाटी में परचून से लदे चलते कंटेनर में अचानक आग लग गई, जिसके बाद ग्रमीणों के सहयोग से कंटेनर में लदा समान को उतारा गया. इस हादसे में ट्रक चालक सुरक्षित बचकर निकल गया.
चालक ने बताया कि परचून लोड कर वह दिल्ली से कोलकता के लिए निकला था, रास्ते में अचानक कंटेनर के अगले हिस्से में आग की लपटें दिखाई दीं, जब तक आग बुझाने की कोशिश की जाती, उससे पहले ही आग की लपटों ने कंटेनर के अगले हिस्से को पूरी तरह आगोश में ले लिया, जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से कंटेनर में लदे सामान को निकाला गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद चौपारण पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर नहीं पहुचने से कंटेनर का अधिकांश भाग जल कर राख हो गया.