झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आरपीएन सिंह ने दिया बड़ा बयान, कहा- महागठबंधन लाएगी झारखंड में तीन चौथाई बहुमत - jharkhand mahasamar

झारखंड विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों ने जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सभी पार्टी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, इसी बीच कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने दावा किया है कि महागठबंधन झारखंड में तीन चौथाई बहुमत लाएगी.

सभा में आरपीएन सिंह

By

Published : Nov 20, 2019, 9:34 PM IST

Updated : Nov 20, 2019, 10:54 PM IST

हजारीबाग: झारखंड में विधानसभा चुनाव 30 नवंबर से शुरू होने जा रहे हैं. चुनाव में जीत के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. वहीं सभी अपनी-अपनी जीत का दावा भी कर रहे हैं. बीजेपी इस चुनाव के लिए पहले ही 65 प्लस का नारा दे चुकी है वहीं अब कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने जीत को लेकर एक बड़ा दावा करते हुए कहा है कि महागठबंधन झारखंड में तीन चौथाई बहुमत लाएगी.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें: गाड़ी से हुए लाखों रुपए बरामदगी मामले पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, कहा- चुनाव में धनबल का हो रहा इस्तेमाल


बीजेपी पर साधा निशाना
कांग्रेस के झारखंड प्रदेश के प्रभारी आरपीएन सिंह ने यह दावा हजारीबाग के बरही विधानसभा क्षेत्र में दिया. आरपीएन सिंह बरही विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार उमाशंकर अकेला के नामांकन में पहुंचे थे. इस दौरान आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए आरपीएन सिंह ने बीजेपी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बीजेपी जनता की भावना के साथ खिलवाड़ किया है और अब यहां की जनता ही उन्हें हराकर इसका जवाब देगी.

Last Updated : Nov 20, 2019, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details