हजारीबाग: चौपारण के जीटी रोड (एनएच-टू) पर ओवर फ्लाई निर्माण कार्य के बाद एक घंटे की बारिश में जीटी रोड तालाब बन गया. केंदुआमोड़ से चतरा मोड़ तक करीब दो किलोमीटर में जीटी रोड के दोनों ओर की दर्जनों दुकानों और घरो में बरसात के पानी के साथ नाली का गंदा पानी घुस गया, जिसके कारण लोगों की मुसीबत बढ़ गई है.
सड़क निर्माण कंपनी एनएचआई द्वारा संबंधित संवेदक द्वारा सिक्स लेन सड़क निर्माण और जीटी रोड पर सिजुआ से वन विभाग कार्यालय डाक बाबा मंदिर तक ओवर फ्लाई का निर्माण कार्य पिछले छह माह से चल रहा है. फ्लाई ओवर सड़क निर्माण के लिए पूर्व में घरों और दुकानों से पानी निकासी के लिए नाली बनाई गई थी, जिसे ओवर फ्लाई निर्माण के लिए नाली को तोड़ कर सर्विस रोड का निर्माण कर दिया गया, जिसके बाद घरों से निकलने वाले पानी का रास्ता बंद हो गया.