झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road Accident In Hazaribag: पिकअप वैन पलटने से एक की मौत, सात लोग जख्मी - hazaribag news update

हजारीबाग में सड़क हादसा हुआ है. चरही थाना क्षेत्र के घाटी में पिकअप वैन पलटने से एक की मौत हो गयी है. इस हादसे में सात लोग जख्मी हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

road-accident-in-hazaribag-one-killed-in-pickup-van-overturned
हजारीबाग में सड़क हादसा

By

Published : Jan 15, 2022, 5:31 PM IST

हजारीबागः जिला में चरही थाना क्षेत्र के घाटी में सड़क दुर्घटना हुई है. जहां सब्जी से लदा पिकअप वैन पलट गया. जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गयी है और इस हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हजारीबाग सदर अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- Road Accident In Gumla: खाई में गिरी बस, कई यात्री जख्मी


शनिवार को हजारीबाग में सड़क हादसा हुआ है. चरही थाना क्षेत्र के घाटी में पिकअप वैन पलटने से एक की मौत हो गयी है. इस हादसे में सात लोग जख्मी हुए हैं. हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि चरही घाटी में एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि हादसे में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. चरही थाना की पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि वाहन संख्या JH 02 AE 7359 गिरिडीह के नावाडीह से रांची की ओर जा रही थी. उस वाहन की रफ्तार तेज होने के कारण चरही घाटी के यूपी मोड़ के पास पलट गयी.

चरही पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. वहीं पुलिस पदाधिकारी घायलों के परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं. जिससे घटना की जानकारी उनको दी जा सके. घटना के बाद कुछ देर तक सड़क पर यातायात भी प्रभावित रहा. प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद यातायात सुचारू हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details