झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में सड़क दुर्घटनाः बस और स्कूल वैन की टक्कर, ड्राइवर की मौत और कई बच्चे घायल - Etv Bharat news

School children injured in road accident in Hazaribag. हजारीबाग में सड़क दुर्घटना हुई है. कटकमसांडी थाना क्षेत्र में एक यात्री बस और स्कूल वैन की टक्कर में ड्राइवर की मौत हो गयी. इस हादसे में 15 बच्चे घायल हुए हैं.

Road accident in Hazaribag driver died and many children injured in school van bus collision
हजारीबाग में सड़क दुर्घटना में 15 स्कूल बच्चे जख्मी

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 8, 2023, 10:49 AM IST

Updated : Dec 8, 2023, 11:07 AM IST

हजारीबाग में सड़क दुर्घटना, 15 स्कूली बच्चे जख्मी, जानकारी देते प्रत्यक्षदर्शी

हजारीबागः जिला के कटकमसांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे साइडिंग के पास स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 15 बच्चे घायल हो गए हैं. वहीं प्राप्त सूचना के अनुसार इस हादसे में वैन चालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है.

इस हादसे के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सभी घायल बच्चों को अलग-अलग गाड़ी से कटकमसांडी अस्पताल इलाज के लिए ले गए. जहां से सभी को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. उनमें से कई बच्चों को अलग-अलग अस्पताल में उनके अभिभावक बेहतर इलाज के लिए ले गए हैं. वहीं कुछ बच्चों का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही चल रहा है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सारथी बस जो हजारीबाग से चतरा चलती है, उसकी सीधी टक्कर स्कूल वैन से हो गई. जिससे स्कूल वैन क्षतिग्रस्त हो गयी. वैन में सवार सभी बच्चे छड़वा डैम स्थित संत एगस्टिन स्कूल के हैं. इस हादसे के बाद स्कूल प्रबंधन को भी इसकी जानकारी दी गई है लेकिन 2 घंटे बीत जाने के बाद भी स्कूल प्रबंधन घटनास्थल और ना ही अस्पताल पहुंची है. घायल छात्र अलग-अलग क्लास के हैं. वहीं उनके अभिभावकों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है. अभिभावक भी अस्पताल पहुंच गए हैं.

प्रत्यक्षदर्शी रोशन कुमार पांडे में बताया कि रेलवे स्लाइडिंग के पास भारी संख्या में हाइवा खड़ी रहती है. जिस कारण दूसरी ओर से आ रही गाड़ी को लोग देख भी नहीं पाते हैं. स्कूल वैन बच्चों को लेकर हजारीबाग आ रही थी. जैसे ही वैन मोड़ से मुड़ी रही थी इस वक्त तेज रफ्तार से बस हजारीबाग की ओर से आ रही थी. मोड़ के पास ही दोनों गाड़ी की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोर से हुई थी स्कूल वैन क्षतिग्रस्त हो गया. आसपास के लोगों ने मदद के लिए बच्चों को गोद में उठाकर अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाए. वहां से स्थानीय और अस्पताल प्रबंधन की मदद से घायल बच्चे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- बोकारो में स्कूल बस और हाईवा के बीच टक्कर, कई बच्चे घायल

इसे भी पढ़ें- Road accident in Giridih: 6 घंटे में जीटी रोड पर दो सड़क दुर्घटना, दो की मौत, कई स्कूली बच्चे घायल

इसे भी पढ़ें- Road Accident in Giridih: स्कूल वैन पलटने से हादसा, 25 बच्चे जख्मी

Last Updated : Dec 8, 2023, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details