झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टेकलाल महतो की पुण्यतिथि पर दिखी दोनों बेटों में दरार! अलग-अलग पार्टी से लड़ सकते हैं चुनाव - brother made Political enemies in the greed of power

राजनीति में सबकी विचारधारा अलग-अलग हो सकती है. दो भाई अलग-अलग पार्टी में हो सकते हैं. मांडू विधानसभा क्षेत्र में भी कुछ ऐसा ही है. जहां मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल और उनके बड़े भाई राम प्रकाश भाई पटेल अपने पिता की पुण्यतिथि पर राजनीतिक जमीन तलाश करते नजर आए.

डिजाइन ईमेज

By

Published : Sep 28, 2019, 12:23 PM IST

हजारीबाग: मांडू विधानसभा क्षेत्र में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता स्वर्गीय टेकलाल महतो की आठवीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर उनके दो बेटे मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल और उनके बड़े बेटे राम प्रकाश भाई पटेल अपनी राजनीतिक धरातल की तलाश करते नजर आए.

देखें पूरी खबर

अलग-अलग जगह कार्यक्रम
कार्यक्रम में मांडू की जनता और पार्टी के कई नेता श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे. लेकिन इस कार्यक्रम में स्वर्गीय टेकलाल महतो के दोनों बेटे अलग-अलग जगह पर कार्यक्रम कर जनता को लुभाने की कोशिश करते नजर आए. मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल विष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो मैदान में कार्यक्रम करते नजर आए. तो वहीं दूसरे बेटे राम प्रकाश भाई पटेल ने B.Ed कॉलेज बनासो के बगल मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया.

बड़े बेटे ने की जेएमएम की तारीफ
इस कार्यक्रम में एक लाल महतो के बड़े बेटे राम प्रकाश भाई पटेल के खेमे में पहुंचकर हेमंत सोरेन ने कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाने की कोशिश तो जरूर की, साथ ही साथ मांडू विधानसभा की जनता को बताया कि कैसे टेकलाल महतो पार्टी के लिए एक रत्न के समान थे. उन्होंने कहा कि अभी भी टेकलाल महतो के आदर्श पर पार्टी चल रही है. उनके आदर्श को मांडू में बचाए रखना है, इसलिए झारखंड मुक्ति मोर्चा ही एकमात्र विकल्प है.

टेकलाल महतो के सपनों को पूरा करने के लिए टेकलाल महतो के बड़े बेटे राम प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने स्वर्गीय टेकलाल महतो की विरासत को धूमिल किया है और पार्टी के खिलाफ चले गए. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय टेकलाल महतो ने बड़ी मेहनत से पार्टी को सींचा था.

ये भी देखें -टाटा लीज और सरकारी जमीन पर बसे लोगों को मालिकाना हक दिलाने की मुहिम, मंत्री सरयू राय लड़ेंगे लड़ाई

जेएमएम पर हेमंत का कब्जा
वहीं, दूसरी ओर जयप्रकाश भाई पटेल ने अपने कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी को हेमंत सोरेन की कंपनी ने हाई जैक कर लिया है. जो सम्मान पार्टी के विधायक और कार्यकर्ताओं को मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा है. टेकलाल बाबू को जो 10 साल पहले करना चाहिए था वह आज जयप्रकाश भाई पटेल ने किया है. उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता के साथ संपर्क में हैं और आने वाले दिनों में भाजपा में शामिल भी होंगे. मांडू की जनता उन्हें आशीर्वाद देगी तो रघुवर सरकार कैबिनेट में जगह भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि अपनी बातों को रखना अगर विद्रोह है तो मैंने विद्रोह किया है.

ये भी देखें- मंत्री सरयू राय ने प्याज व्यापारियों के साथ की बैठक, कहा- सरकार सब्सिडी पर मुहैया कराएगी प्याज

भाजपा पर बरसे हेमंत सोरन
स्वर्गीय टेकलाल महतो के आठवीं पुण्यतिथि पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यक्रम में हेमंत सोरेन ने हिस्सा लिया और भाजपा सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि उनका बदलाव यात्रा खूंटी में समाप्त हुआ और यात्रा के दौरान लोगों का भारी समर्थन भी प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार आती है तो हम यहां स्थानीय लोगों को सरकारी नौकरी में प्राथमिकता देंगे. दूसरी ओर रघुवर सरकार को उन्होंने कहा कि यह सरकार राज्य को लूटने आई है.

लूटने का काम गुजरात से बैठे पूंजीपति करवा रहे हैं. जब से भाजपा सरकार आई है यहां की जनता को सिर्फ ठगा है. 19 साल के झारखंड में भाजपा ने 16 से 17 साल राज किया है. आदिवासियों के हक और अधिकार को छीनने का काम किया है. उन्होंने कहा कि इस राज्य को हमने लड़कर अलग किया है और अब वह लड़कर यहां सरकार बनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details