झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः सड़क हादसे में रिटायर्ड सेना के जवान की मौत, युवक ने लगाई फांसी - हजारीबाग में सड़क हादसे की खबरें

हजारीबाग में अनियंत्रित ट्रक ने रिटायर्ड सेना को जवान को टक्कर मार दी. मृतक मदन सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दूसरी घटना में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

दो की मौत
दो की मौत

By

Published : Nov 3, 2020, 6:09 PM IST

हजारीबागःशहर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो लोगों के संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद किए गए हैं. पहली घटना चरही थाना क्षेत्र का है वहीं दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. चरही थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में रिटायर्ड आर्मी पर्सन की मौत हो गई, जिनका नाम मदन सिंह बताया जा रहा है जो बिहार के बिक्रमगंज के रहना वाला था.

उनके बारे में बताया जा रहा है कि वे मोटरसाइकिल से आ रहे थे आप पीछे से अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

दूसरी घटना हजारीबाग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पतरातू और हुडहुडु की है, जहां 22 वर्षीय युवक सुधीर कुजूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

यह भी पढ़ेंःरांची: कांके डैम के कैचमेंट एरिया में अवैध निर्माण, नगर निगम ने 33 लोगों को दिया नोटिस

आत्महत्या के पीछे का क्या कारण है इस से लेकर पुलिस तफ्तीश कर रही है. लेकिन किसी भी तरह का सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है. परिजनों का कहना है कि वह अपने कमरे में खाना खाने के बाद गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया.

जब किसी तरह की आवाज नहीं आई तो लोगों ने आवाज दी. जवाब नहीं देने पर दरवाजे तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि वह फांसी पर लटका हुआ था. पुलिस ने दोनों का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details