हजारीबागःशहर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो लोगों के संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद किए गए हैं. पहली घटना चरही थाना क्षेत्र का है वहीं दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. चरही थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में रिटायर्ड आर्मी पर्सन की मौत हो गई, जिनका नाम मदन सिंह बताया जा रहा है जो बिहार के बिक्रमगंज के रहना वाला था.
उनके बारे में बताया जा रहा है कि वे मोटरसाइकिल से आ रहे थे आप पीछे से अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
दूसरी घटना हजारीबाग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पतरातू और हुडहुडु की है, जहां 22 वर्षीय युवक सुधीर कुजूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.