हजारीबाग: जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के महानेताड़ के पास हल्दिया से राइफन तेल लोड कर अयोध्या जा रही ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसके बाद महानेताड़ के कुछ ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर रिफाइन तेल लूटने लगे. इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
हजारीबाग: रिफाइंड तेल से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, ग्रामीणों ने की तेल की चोरी - ग्रामीणों ने लूटा रिफाइन तेल
हजारीबाग जिले में एक रिफाइंड तेल से लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वहीं ट्रक चालक ने बताया कि ग्रामीणों ने रिफाइंड तेल की चोरी की है. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.
ग्रामीणों ने की तेल की चोरी
ग्रामीणों ने की तेल की चोरी
इस संबंध में ट्रक चालक ने बताया कि भारी संख्या में ग्रामीण यहां आए और तेल की चोरी लूटने लगे. जब हमलोगों ने इसका विरोध किया तो हमलोगों के साथ मारपीट भी की गई है. फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच कर ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है. बता दें की इस घाटी में आए दिन वाहन दुर्घटना होती ही रहती है.