हजारीबाग: मेडिकल कॉलेज में गिरा मरीजों की संख्या का ग्राफ, अस्पताल प्रशासन ने की वैकल्पिक व्यवस्था - एचएमसीएच बनेगा कोविड अस्पताल
कोरोना का कहर पूरे देश में जारी है. कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए कई अस्पताल चिन्हित किए गए हैं. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज को भी इसके लिए चिन्हित किया गया है, जिसके कारण यहांं यहां सामान्य मरीजों की संख्या में भारी कमी हो गई है.
![हजारीबाग: मेडिकल कॉलेज में गिरा मरीजों की संख्या का ग्राफ, अस्पताल प्रशासन ने की वैकल्पिक व्यवस्था Reduction in number of patients in Hazaribag Medical College Hospital](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7232991-thumbnail-3x2-ss.jpg)
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज
हजारीबाग:जिले के मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोविड-19 अस्पताल के रूप में चिन्हित किया गया है, जिसके कारण भय से मरीज मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए नहीं आ रहे हैं. अस्पताल में ओपीडी के मरीजों की संख्या काफी कम हो गई है. साल 2020 के जनवरी महीने में 22 हजार से अधिक मरीजों ने अपना इलाज कराया था, लेकिन अप्रैल महीने में मात्र 200 लोगों ने ओपीडी में इलाज करवाया है. ऐसे में भारी गिरावट दर्ज की गई है.
देखें पूरी खबर