झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आम बजट 2021ः जानिए हजारीबाग के लोगों की क्या है प्रतिक्रिया - आम बजट 2021 पर हजारीबाग के लोगों की प्रतिक्रिया

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 का आम बजट पेश किया है. इस आम बजट पर हजारीबाग के लोगों ने अपनी मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है.

reaction-of-people-on-general-budget-2021-in-hazaribag
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया आम बजट

By

Published : Feb 1, 2021, 4:14 PM IST

हजारीबाग: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021-22 का आम बजट पेश किया है. इस आम बजट में समाज के हर एक तबके को राहत देने की कोशिश की गई है. ऐसे में हजारीबाग के लोगों ने इस पर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है.

देखें पूरी खबर
बजट में 137% इजाफे की घोषणाकेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने तीसरे बजट में स्वास्थ्य केंद्र को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने बजट में 137% इजाफे की घोषणा की है. वहीं, महामारी से बदहाल भारतीय अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए प्रयास किया गया है. टैक्स में किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है. आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए पहल किए गए हैं. वहीं शिक्षा के क्षेत्र में एकलव्य स्कूल और सैनिक स्कूल खोलने की बात कही गई है. कृषि क्षेत्र में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए भी विशेष प्रावधान किया गया है.

ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत से बोले देश के मुख्य आर्थिक सलाहकार- बढ़ेंगी नौकरियां, किसानों के हक में नए कृषि कानून

लोगों ने दी मिलीजुली प्रतिक्रिया

डिजिटल इंडिया को लेकर 3 हजार 700 करोड़ का प्रावधान किया गया है. वहीं, कृषि बाजार को डिजीटल करने पर जोर दिया गया है. 750 एकलव्य स्कूल आदिवासी इलाकों में बनने खोलने की बात कही गई है. इन स्कूलों पर करीब 38 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. अनुसूचित जातियों को 35 हजार की स्कॉलरशिप देने का भी प्रावधान किया गया है. इसके अलावा भी कई अन्य प्रावधान बजट में पेश किए गए हैं, लेकिन हजारीबाग की जनता ने इस पर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है. यहां व्यवसायी वर्ग का कहना है कि इससे राहत मिलेगी, जबकि युवाओं ने कहा कि यह रोजगार उन्मुख करने वाला बजट नहीं है. बुद्धिजीवी का कहना है कि इस बजट में हर वर्ग को राहत देने की कोशिश की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details