झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Irregularities In PDS: हजारीबाग में कार्डधारियों ने किया जमकर हंगामा, डीलर पर लगाया गरीबों का निवाला डकारने का आरोप - एमओ कारू राम

हजारीबाग में जनवितरण प्रणाली के डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने शुक्रवार को मोर्चा खोल दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने डीलर पर कई गंभीर आरोप लगाए और जमकर हंगामा किया. इसके बाद जांच के लिए एमओ पहुंच गए.

http://10.10.50.75//jharkhand/07-April-2023/jh-haz-02-dilar-ne-dakara-garibo-ka-nivala-aakroshit-carddhariyo-ne-jam-kar-kiya-hangama-pic-jhc10054_07042023182441_0704f_1680872081_762.jpg
Ration Card Holders Created Ruckus In Hazaribag

By

Published : Apr 7, 2023, 8:52 PM IST

हजारीबाग:कोई व्यक्ति आनाज के अभाव में भुखा नहीं रहे इसके लिए सरकार जन वितरण प्रणाली दुकान और डोर स्टेप डिलीवरी योजना चला रही हैं, लेकिन इसके बावजूद भी चौपारण प्रखंड के कुछ ऐसे पीडीएस डीलर हैं जो गरीबों का निवाला डकारने से बाज नहीं आ रहे हैं. एक ऐसा ही मामला पांडेयबारा पंचायत के ग्राम पवई में प्रकाश में आया है. जिसमें ग्रामीणों ने पीडीएस डीलर चंद्रमनी साव पर मार्च माह का राशन डकार लेने का आरोप लगाया है. इसको लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को पीडीएस दुकान पर पहुंच कर जमकर हंगामा किया.

ये भी पढे़ं-Hazaribag Crime News: वन विभाग ने कोयला लदा पिकअप वैन किया जब्त, गाड़ी में डेढ़ टन कोयला लदे होने की जताई जा रही आशंका

ग्रामीणों के हंगामे के बाद पहुंचे पंचाय प्रतिनिधिः वहीं कार्डधारियों की शिकायत पर चौपारण-2 के जिला परिषद सदस्य रवि शंकर अकेला, मुखिया रेखा देवी, उप मुखिया संजय गुप्ता, वार्ड सदस्य गणेश साव, प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मो अतहर, समाजसेवी अशोक सिंह सहित कई लोग पहुंचे और ग्रामीणों से जानकारी प्राप्त की. मौके पर से जनप्रतिनिधियों ने एमओ कारू राम को इसकी सूचना दी. वहीं सूचना मिलने के बाद एमओ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की.

ई-पॉश मशीन पर अंगूठा लगवा कर राशन नहीं देने का आरोपः इस दौरान कार्डधारियों ने डीलर चंद्रमनी साव ने पीडीएस डीलर पर आरोप लगाया है कि डीलर ने 13 मार्च को ई-पॉश मशीन पर अंगूठे का टिप ले लिया, लेकिन अभी तक राशन नहीं दिया है. पूछने पर आज-कल कहकर टाल-मटोल करता रहा. साथ ही कई बार माह में दो बार ई-पॉश मशीन पर अंगूठे का टिप लगवा लेने का आरोप लगाया है. इस दौरान कार्डधारी भागीरथ साव, राजेंद्र सिंह सहित लगभग सौ कार्डधारियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पीडीएस डीलर पर कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान कार्डधारियों ने एमओ को लिखित आवेदन दिया है. इस संबंध में एक कार्डधारी पवई निवासी रुक्मिणी देवी ने फरवरी और मार्च माह का राशन नहीं देने का आरोप पीडीएस डीलर पर लगाया है. वहीं पवई के ही एक ग्रामीण ने बताया कि डीलर ने लगभग दो साल से चीनी का वितरण नहीं किया है. वहीं ज्वाला प्रताप सिंह और अजय सिंह ने कहा कि मुझे मार्च में राशन मिला है.

एमओ की जांच मे ग्रामीणों की शिकायत पायी गई सहीःवहीं जांच करने पहुंचे एमओ कारू राम ने बताया कि डीलर चंद्रमणी साव के खिलाफ कार्डधारियों की शिकायत पर जांच करने पहुंचे थे. कार्डधारियों की शिकायत सही पायी गई है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने इस संबंध में आवेदन भी दिया था. जिस पर मैंने मामले की जांच की. अब जांच प्रतिवेदन वरीय अधिकारी के पास भेजी जाएगी. आगे की कार्रवाई के लिए जो आदेश वरीय पदाधिकारी का आएगा उसी के अनुसार डीलर पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जांच के क्रम में डीलर से पंजी मांगी गई, लेकिन उसने नहीं दिखाया. इसके बाद उसके गोदाम की जांच की गई. जिसमें अप्रैल माह का राशन पाया गया. दुकान में कहीं पर भी सूचना बोर्ड नहीं लगा था. वहीं डीलर चंद्रमणी साव ने कहा कि मार्च माह में फिंगर लगवा कर सभी कार्डधारियों के बीच राशन वितरण कर दिया गया है.

क्या कहते हैं मुखियाः इस प्रकरण में मुखिया रेखा देवी ने कहा कि कार्डधारियों से डीलर के विरुद्ध लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसके बारे में तीन दिन पहले भी एमओ से मोबाईल पर बात की थी. उन्होंने कहा कि डीलर द्वारा गरीबों का हक छीना जा रहा है, जो गलत है. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि इस डीलर पर इस तरह का आरोप कई बार पहले भी लग चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details