हजारीबाग: जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में राम मंदिर निर्माण कार्यक्रम को लेकर भव्य राम जानकी रथ यात्रा निकाली गई. इस दौरान पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के नारे से गूंजता रहा. रथ यात्रा में विधायक अमित कुमार यादव भी शामिल हुए.
जय श्रीराम के नारे से गूंजा बरकट्ठा, निकाली गई रथ यात्रा
हजारीबाग के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में राम मंदिर निर्माण कार्यक्रम को लेकर रथ यात्रा निकाली गई. यात्रा में विधायक अमित कुमार यादव की मौजूदगी में पूरा क्षेत्र जय श्रीराम के नारे से गूंजता रहा.
ये भी पढ़ें-स्वर्णिमा का 'स्वर्णिम' प्रयास: खुद के पढ़ने की उम्र में जगा रही शिक्षा की अलख, पेड़ के नीचे चला रही पाठशाला
विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में बरकट्ठा वासियों का भी योगदान रहेगा. इसी को लेकर जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके लिए यहां के धर्म प्रेमियों ने रामजानकी रथ निकाली है. इसको लेकर लोगों मे काफी उत्साह रहा. बच्चे, बूढ़े और महिलाएं शोभा यात्रा में शामिल हुईं. इस रथ यात्रा में लोगों के उत्साह ने बता दिया कि राम मंदिर निर्माण में बरकट्ठा के लोगों की भी सहभागिता होगी.
लोगों में रहा उत्साह
यात्रा बरकट्ठा के बुढ़िया मंदिर माता के दर्शन कर निकाली गई जो जीटी रोड होते हुए बण्डसिंघा मोड़, डाकडीह मोड़, चट्टी होते हुए पुनः बुढ़िया मंदिर प्रांगण में पहुंचकर संपन्न हुई. इस दौरान लोगों मे काफी उत्साह देखा गया. गाजे-बाजे के साथ निकाली गई रथ यात्रा के दौरान पूरा क्षेत्र जय-जय श्रीराम के नारे से गूंजता रहा.