रांचीःरांची पुलिस ने टपका गिरोह के दो शातिर अपराधियों को धर दबोचा है, यह गिरोह नकली सोने के गहने सड़क पर गिरा कर लोगों से ठगी की वारदातों को अंजाम दिया करता था.
ये भी पढ़ें-धनबाद DC के नाम पर ठगी की कोशिश, व्हाट्सएप के डीपी में फोटो लगाकर लोगों को भेज रहा मैसेज
क्या है पूरा मामलाः रांची के चुटिया थाना क्षेत्र के बहुबाजार चौक के पास तीन दिन पहले नकली सोने का कंगन गिराकर 65 हजार ठगी करने के मामले का रांची पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस वारदात को हजारीबाग के टपका गिरोह ने अंजाम दिया था. इस गिरोह के सदस्य सड़क पर सोने का सामान गिराकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं. पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में हजारीबाग के पेलावल थाना क्षेत्र के रोमी निवासी जैबीउल्लाह खान और मुबारक हुसैन शामिल हैं.
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक भी बरामद की है. मामले की जानकारी देते हुए चुटिया थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य पुलिस की वर्दी में लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं. बहुबाजार के बास हजारीबाग के केरेडारी निवासी निरंजन कुमार संपलपुर ओडिशा से लौटकर पैदल कांटाटोली की ओर से जा रहे थे. इसी दौरान गिरोह के सदस्यों ने निरंजन को ठगी का शिकार बनाते हुए उससे 65 हजार रुपये हड़प लिए. घटना के बाद पुलिस ने उस इलाके में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है. इसके लिए छापेमारी भी की जा रही है.
एक पुलिसकर्मी बना तो दूसरे ने की रेकी और बाकी ने किया ठगीः रांची के बहुबाजार में कंगन गिराकर निरंजन नामक व्यक्ति को ठगी का शिकार बनाने में गिरोह के पांच सदस्य शामिल थे. इसमें एक पुलिसकर्मी बना था, जबकि एक का काम रेकी करना था. जैसे ही निरंजन रांची रेलवे स्टेशन से उतरे गिरोह का एक सदस्य रेकी के लिए साथ-साथ चलने लगा. इस बीच दूसरे सदस्य ने आगे बढ़कर सोने का नकली कंगन गिरा दिया. इधर तीसरे सदस्य ने निरंजन के सामने से कंगन उठाया और कहने लगा ये सोने का है. इसे हम दोनों मिल बांटकर रख लेते हैं.
इस बीच चौथा सदस्य परेशान होकर आया और बोला मेरा सोने का कंगन गुम हो गया है, आपलोगों ने देखा है क्या. इससे निरंजन को यकीन हो जाता है कि कंगन सोने का ही है. इससे उसने कंगन उठाने वाले को पांच हजार देकर कंगन अपने पास रख लिया. इसके बाद ठगों में पुलिस के वेश में शामिल सदस्य आकर थाने चलने के लिए कहने लगा. इससे निरंजन डर गए और ठगों को एटीएम दे दिया. एक एटीएम से दस हजार की निकासी की, जबकि बहु बाजार पेट्रोल पंप से 50 हजार रुपये स्वाइप करवाया. इसके बाद सभी फरार हो गए.