हजारीबाग में रामलीला का आयोजन हजारीबागः जिले के गांधी मैदान में अटल सांस्कृतिक मंच ने भव्य रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा शामिल हुए. जयंत सिन्हा अटल सांस्कृतिक मंच के मुख्य संरक्षक भी हैं. हजारीबाग में पहली बार अटल सांस्कृतिक मंच ने रामलीला का आयोजन किया है. सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग रामलीला देखने पहुंचे.
ये भी पढ़ेंः Dhanteras 2023: जमशेदपुर में धनतेरस को लेकर सजा बाजार, लुभावने ऑफर दे रही कंपनियां
बता दें कि सांसद जयंत सिन्हा ने रावण दहन के दौरान ही ऐलान किया था कि हजारीबाग में रामलीला का भी आयोजन किया जाएगा. रामलीला में 75 से अधिक स्थानीय कलाकारों ने हिस्सा लिया. लगभग 2 घंटे तक रामलीला के दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. इस दौरान दर्शकों ने जय श्रीराम का घोष भी लगाया. कार्यक्रम के बाद हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि बहुत जल्द कृष्ण लीला का भी आयोजन हजारीबाग में किया जाएगा. वहीं उन्होंने हजारीबाग में बनने वाले राम मंदिर के लिए सहायता रथ भी रवाना किया. जो क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों से सहायता राशि लेगा. इस दौरान जयंत सिन्हा ने पांच लाख रुपया अपनी ओर से भी दान देने की बात कही.
हालांकि रामलीला के दौरान अधिकांश कुर्सी खाली रह गई, जो उम्मीद लगाई जा रही थी कि हजारों की संख्या में लोग यहां रामलीला देखने के लिए आएंगे वह स्थिति देखने को नहीं मिली. आयोजकों ने 3000 से अधिक कुर्सी लगाई थी. जिसमें शहर के गणमान्य लोगों के लिए विशेष इंतजाम भी किया गया था. लेकिन वह कुर्सियां भी खाली रह गई. लेकिन हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा और उनके पुत्र देर रात तक वहां मौजूद रहे.