हजारीबाग: स्वच्छ भारत अभियान के तहत बन रहे शौचालय के फंड पर अब रिश्वतखोरों की नजर पड़ गई है. ऐसा ही नजारा जिले में भी देखने को मिला है. जहां रामगढ़ के पीएचडी कोऑर्डिनेटर को एसीबी की टीम ने रंगेहाथ घूस लेते गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार रामगढ़ के पीएचडी कोऑर्डिनेटर जितेंद्र कुमार झा को एसीबी की टीम ने 75 हजार नकद घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है. एसीबी को बरियातू की मुखिया शोभा लाल देवी ने शिकायत की थी कि 159 शौचालय का बिल निकालने के लिए अधिकारी ने 75 हजार की मांग की है.