हजारीबाग:बरही विधानसभा सीट से हम पार्टी के उम्मीदवार दिगंबर भुईयां के साथ प्रचार-प्रसार के दौरान मारपीट की गई थी. यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है.
चौपारण में प्रेस वार्ता का आयोजन
इस मामले को लेकर झारखंड प्रदेश अनुसूचित जाति उत्थान परिषद के रामगढ़ जिला अध्यक्ष राजेंद्र नायक ने चौपारण में एक प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा के समर्थकों की ओर से हम पार्टी के उम्मीदवार के साथ मारपीट करना ये उनकी हताशा की परिचायक है.
ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन ने विष्णुगढ़ में भरी हुंकार, कहा- उनकी सरकार बनी तो किसानों को डीजल में मिलेगी सब्सिडी
भाईगिरी की राजनीति
नायक ने बगैर नाम लिए भाजपा प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि 20 सालों से जो भाईगिरी की राजनीति बरही विधानसभा में चला रहे हैं, वैसी पार्टी को वोट ना दें, बल्कि वैसे लोगों को वोट दें जो समाज को साथ लेकर चले.
शांतिपूर्ण मतदान
बता दें कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे हिंसा की खबरें भी पांव पसारने लग गई हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन कैसे शांतिपूर्ण मतदान करवाने में सफलता पाती है.