झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा की तैयारी, 21 सितंबर को रामविलास पासवान करेंगे हजारीबाग का दौरा - रामविलास पासवान पहुंचेंगे हजारीबाग

21 सितंबर को लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान हजारीबाग के बड़कागांव पहुंचेंगे. इसको लेकर पार्टी की ओर से पूरजोर तैयारी हो रही है.

21 सितंबर को रामविलास पासवान पहुंचेंगे हजारीबाग

By

Published : Sep 12, 2019, 8:19 AM IST

हजारीबाग:आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की तैयारी शुरू हो गई है. इस क्रम में आगामी 21 सितंबर को हजारीबाग के बड़कागांव में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान का दौरा सुनिश्चित हुआ है.

देखें पूरीखबर

विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करने की नहीं है इजाजत
हजारीबाग के बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से इस बार लोक जनशक्ति पार्टी अपना उम्मीदवार उतारने जा रही है. इस बात की जानकारी हजारीबाग में पार्टी के कार्यक्रम के दौरान लोजपा प्रदेश सचिव बबलू सागर मुंडा ने दिया. उनका कहना है कि पार्टी ने निर्णय लिया है कि प्रदेश सचिव ही चुनाव मे लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार होंगे.

ये भी पढ़ें-बंधु तिर्की की जमानत याचिका पर एसीबी कोर्ट में हुई सुनवाई, जेल से बाहर आने के लिए करना होगा इंतजार

बता दें कि यह सीट वर्तमान में कांग्रेस विधायक निर्मला देवी के खाते में है, लेकिन कोर्ट ने उन्हें विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी है. इस कारण वह भोपाल में है. उनकी गैरमौजूदगी में उनकी बेटी अंबा प्रसाद विधायक प्रतिनिधि के तौर पर क्षेत्र में सक्रिय है.

भारी संख्या में पहुंचेंगे पार्टी के कार्यकर्ता
वहीं, लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के आगमन को लेकर पार्टी की ओर से तैयारियां भी जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं. इसको लेकर हजारीबाग में बैठक हुई, रैली को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई. पार्टी का कहना है कि इस कार्यक्रम में हजारीबाग और उसके आसपास के क्षेत्रों से भी भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता पहुंचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details