हजारीबागः लगन और कड़ी मेहनत से अगर प्रयास किया जाए तो कामयाबी कदम चूमती है. यह साबित कर दिखाया है हजारीबाग की रक्षा गोस्वामी ने. उन्होंने दक्षिण कोरिया में आयोजित ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है. अपनी जीत से वो काफी उत्साहित हैं.
दक्षिण कोरिया में आयोजित ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में हजारीबाग की बेटी रक्षा गोस्वामी ने गोल्ड मेडल जीता है. पदक जीतकर लौटने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया(Raksha Goswami returned to Hazaribag). रक्षा गोस्वामी हजारीबाग के बरकट्ठा प्रखंड के बंडासिंघा गांव की रहने वाली हैं. उन्होंने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि 2004 से इस खेल में प्रयासरत थी. कड़ी मेहनत से दक्षिण कोरिया में आयोजित ताइक्वांडो गेम(Taekwondo game held in South Korea) में जीत हासिल की. पापा के सहयोग ओर मेरी मेहनत ने गोल्ड मेडल दिलाया है.