झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पोल-खोल! बारिश में सामने आई प्रशासनिक लापरवाही, कई घरों में घुसा पानी

हजारीबाग में पिछले 5 दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. जिला के हुडहुडु बाबा पथ के कई इलाकों में जलजमाव हो रहा है. प्रशासनिक लापरवाही और उदासीनता के कारण जल जमा हुआ है. पूरा घर पानी में डूब चुका है और घर के लोग अपने सगे-संबंधी के यहां या होटल में रहने को विवश हैं.

Water entered many houses in Hazaribag
हजारीबाग में कई घरों में घुसा पानी

By

Published : Jun 20, 2021, 6:57 PM IST

हजारीबागःजिला के हुडहुडु बाबा पथ के कई घर पानी में डूब चुका हैं. जिला में इन दिनों से कई इलाकों में नाली का निर्माण हो रहा है. नाली का निर्माण समय पर नहीं होने से बरसात में काम आधा-अधूरा छोड़ दिया गया है और अब बरसात का पानी घरों में घुस रहा है. आलम यह है कि बाबा पथ इलाके के कई घर पानी में डूब चुके हैं. यहां के लोग दूसरे के घर में रहने को विवश हैं. जिनका घर दो मंजिला मकान है वो दूसरी मंजिल पर शिफ्ट कर गए हैं.

ये भी पढ़ेंः-मानसून की पहली बारिश से ही अशांत हुआ शांतिपुरी, कई घरों में घुसा पानी

अब पीने के लायक नहीं रहा पानी

घरों में तो 2 फीट से अधिक पानी भरा हुआ है और कुएं का पानी जो पीने के उपयोग में आ रहा था, वहां बरसात का पानी भर गया है. अब वो पीने लायक भी नहीं रहा. सांप, बिच्छू और बरसाती कीड़े-मकोड़े के कारण लोग डरे हुए भी हैं. आलम यह है कि राशन भी घर पहुंचाने के लिए कोई पहुंच नहीं है. अधिकतर परिवार यहां सेवानिवृत्त होकर रह रहे हैं और उनके बच्चे बाहर काम करते हैं. ऐसे में वृद्ध लोगों को काफी समस्या हो रही है.

देखें पूरी खबर

5 दिन से घर जलमग्न

पीड़ित बताते हैं कि हमारे घर के पीछे से नाला बहता है और नाला का पानी हमारे मोहल्ले में छोड़ दिया गया है, जिससे पिछले 5 दिनों से घर जलमग्न है. उनका यह भी कहना है कि 5 सालों से लोग समस्या झेल रहे हैं. साथ ही कहा कि घर भी कमजोर हो रहा है डर लगता है कहीं घर गिर ना जाए.

नगर निगम कार्यालय का लगा चुके हैं चक्कर

जिला के पॉश इलाका होने के कारण यहां के लोग भी जागरूक हैं. नगर निगम को टैक्स भी जमा करते हैं. समय पर बिजली बिल भी जमा करते हैं. उन लोगों का कहना है कि वो लोग जब टैक्स जमा करते हैं तो कम से कम नगर निगम से सड़क-नाली की उम्मीद तो कर ही सकते हैं. लोग बार-बार नगर निगम कार्यालय का चक्कर भी लगा चुके हैं. उनका कोई सुनने वाला नहीं है.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग: मूसलाधार बारिश से घर बना तालाब, सड़क निर्माण के ठेकेदारों की लापरवाही का है नतीजा

विधायक-पार्षद नहीं सुन रहे फरियाद

जनप्रतिनिधि भी उनकी नहीं सुन रहे हैं. वो लोग अपनी फरियाद विधायक से लेकर वार्ड पार्षद तक की है, लेकिन विधायक ने एक बार भी आकर स्थिति देखा नहीं है. ऐसे में लगता है कि वो लोग अब अपना घर छोड़कर कहीं और चले जाएं. एक अन्य बुजुर्ग बताते हैं कि हमारे घर में दो किरायादार थे, दोनों ने घर छोड़ दिया है और चले गए हैं. ऐसे में जो पैसा भी आता था, अब आना बंद हो गया है. ऐसे में घर कैसे चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details