झारखंड

jharkhand

By

Published : Jun 17, 2020, 1:29 AM IST

ETV Bharat / state

हजारीबागः रेलवे अधिकारी ने कोल स्लाइडिंग का किया निरीक्षण, ग्रामीणों की भी सुनी समस्याएं

हजारीबाग में बाना दाग कोल स्लाइडिंग का रेलवे की रिष्ठ अधिकारी रुचि कुमारी ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं.

कोल स्लाइडिंग

हजारीबागः बाना दाग कोल स्लाइडिंग का निरीक्षण करने के लिए रेलवे की वरिष्ठ अधिकारी रुचि कुमारी हजारीबाग पहुंची. उन्होंने निरीक्षण करने के साथ-साथ ग्रामीणों से भी संवाद किया. इस दौरान जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी भी पहुंची और ग्रामीणों की ओर से उन्होंने अपनी बातें रखी. उन्होंने बताया कि स्लाइडिंग बनने के बाद यहां आस-पास फसल बर्बाद हो रही हैं, ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ भी हुआ है.

कई बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भी की लेकिन किसी भी तरह की राहत उन्हें रेलवे प्रबंधन की ओर से नहीं मिली है. वहीं रेलवे अधिकारी को यह भी बताया गया कि भूमि अधिग्रहण नियम को ताक पर रखकर किया गया है. अब यह देखने वाली बात होगी रेलवे अधिकारी का दौरा ग्रामीणों के लिए कितना लाभदायक होता है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details