हजारीबागः बाना दाग कोल स्लाइडिंग का निरीक्षण करने के लिए रेलवे की वरिष्ठ अधिकारी रुचि कुमारी हजारीबाग पहुंची. उन्होंने निरीक्षण करने के साथ-साथ ग्रामीणों से भी संवाद किया. इस दौरान जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी भी पहुंची और ग्रामीणों की ओर से उन्होंने अपनी बातें रखी. उन्होंने बताया कि स्लाइडिंग बनने के बाद यहां आस-पास फसल बर्बाद हो रही हैं, ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ भी हुआ है.
हजारीबागः रेलवे अधिकारी ने कोल स्लाइडिंग का किया निरीक्षण, ग्रामीणों की भी सुनी समस्याएं - undefined
हजारीबाग में बाना दाग कोल स्लाइडिंग का रेलवे की रिष्ठ अधिकारी रुचि कुमारी ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं.
![हजारीबागः रेलवे अधिकारी ने कोल स्लाइडिंग का किया निरीक्षण, ग्रामीणों की भी सुनी समस्याएं](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7646775-612-7646775-1592337485890.jpg)
कोल स्लाइडिंग
कई बार ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भी की लेकिन किसी भी तरह की राहत उन्हें रेलवे प्रबंधन की ओर से नहीं मिली है. वहीं रेलवे अधिकारी को यह भी बताया गया कि भूमि अधिग्रहण नियम को ताक पर रखकर किया गया है. अब यह देखने वाली बात होगी रेलवे अधिकारी का दौरा ग्रामीणों के लिए कितना लाभदायक होता है.