हजारीबाग: झारखंड सरकार ने 11 पान मसालों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके बावजूद हजारीबाग में पान मसाला धड़ल्ले से बिक रहा है. इसकी सूचना जिला प्रशासन को हुई. इसके बाद आज शहर के कई प्रतिष्ठानों में छापेमारी की गई. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अंजना रानी मिंज कार्यपालक दंडाधिकारी प्रीति किस्कू, मेडिकल टीम, ड्रग इंस्पेक्टर एवं सदर थाना के प्रशिक्षु की टीम ने महेश सोनी चौक के पास जीएमसी स्टोर के संचालक सुनील साव के यहां कार्यपालक दंडाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी की.
हजारीबाग: दुकानों में छापेमारी, प्रतिबंधित पान मसाला किया जब्त - हजारीबाग में बेचा जा रहा पान मसाला
झारखंड सरकार ने 11 पान मसालों की बिक्री के लिए 1 साल के लिए बैन लगाया है. इसके बावजूद पान मसाला का गोरखधंधा बदस्तूर जारी है. हजारीबाग में भी प्रतिबंधित पान मसाला बेचा जा रहा है. इसकी सूचना मिलने के बाद आज विभिन्न दुकानों में छापेमारी की गई.
ये भी पढ़ें: झारखंडः मदरसा शिक्षकों को जल्द मिलेगा बकाया वेतन, मंत्री आलमगीर आलम ने दिए निर्देश
इस दौरान कुछ प्रतिबंधित पान मसाले पाए गए. दुकान की छापेमारी करने के बाद उनके गोदाम में भी छापामारी करने के लिए टीम पहुंची, लेकिन यहां ताला लगे रहने के कारण वापस लौटना पड़ा और उनके आवास में भी छापेमारी की गई. दोनों स्थानों से टीम को प्रतिबंधित मसाला प्राप्त नहीं हुआ, जिसके बाद सुनील साव को वॉर्निंग देकर छोड़ दिया गया. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अंजना रानी मिंज ने बताया कि यह सिलसिला प्रत्येक दिन चलता रहेगा. अगर कोई भी व्यक्ति पान मसाला बेचते हुए पकड़े गए तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.