हजारीबाग:टैक्स चोरी के मामले में जांच करने के लिए डीजीजीआई पटना जोन यूनिट की टीम ने चर्चित कोयला और होटल व्यवसायी अभय सिंह के आवास पर छापेमारी की है. छापामारी अभय सिंह के कोर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरेश कॉलोनी स्थित उनके आवास पर की गई. जीएसटी की टीम तीन गाड़ियों से हजारीबाग पहुंची है. छापेमारी में 10 से 12 लोगों की टीम बताई जा रही है. सुबह से ही उनके घर को विशेष सुरक्षा घेरे में ले लिया गया. जहां अभय सिंह के कोयला व्यवसाय और होटल के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है.
ये भी पढ़ें:झारखंड में ईडी के अधिकारियों को जान का खतरा! बढ़ाई गई अधिकारियों की सुरक्षा
विश्वस्त सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार टैक्स चोरी के मामले में ही यह छापेमारी पटना जोनल यूनिट डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस की ओर से की जा रही है. अभय सिंह के आवास और उनके कार्यालय दोनों जगह छापेमारी चल रही है. जहां कुछ अहम दस्तावेज भी हाथ लगने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने व्यवसाय से जुड़े कई साक्ष्य छिपाए हैं. इस बात की जानकारी लेने के लिए जीएसटी की टीम ने छापेमारी की है.
इससे पहले 16 अप्रैल को कोल लिंकेज मामले में हजारीबाग समेत राज्यभर के जाने-माने कोल व्यवसायी अभय सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया था. रात के 11:00 बजे उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. वह गिरफ्तारी कॉल लिंकेज से जुड़ी हुई बताई गई. उस दौरान भी इनकी गिरफ्तारी को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही थी.