झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बड़कागांव में 9 दिसंबर को हुंकार भरेंगे राहुल गांधी, सुबोधकांत सहाय ने सभास्थल का लिया जायजा - Subodh Kant Sahai targeted BJP in Hazaribag

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जहां बीजेपी के कई दिग्गज लगातार चुनावी सभा कर रहे हैं, वहीं महागठबंधन भी चुनावी सभा करने में कहीं पीछे नहीं दिख रही है. अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने 9 दिसंबर को राहुल गांधी झारखंड आ रहे हैं, जहां वो बड़कागांव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

Rahul Gandhi will hold public meeting in Barkagaon On 9 December
राहुल गांधी करेंगे चुनावी जनसभा

By

Published : Dec 4, 2019, 12:38 PM IST

बड़कागांव/ हजारीबाग: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के केंद्रीय नेता राहुल गांधी 9 दिसंबर को बड़कागांव में चुनावी सभा करेंगे. वहीं, 7 दिसंबर को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी पतरातू में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए केंद्रीय पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय ने पतरातू प्रखंड और बड़कागांव प्रखंड का दौरा कर जायजा लिया.

जानकारी देते सुबोधकांत सहाय


पहले चरण के मतदान से तिलमिलाई बीजेपी
बड़कागांव स्थित कांग्रेस चुनाव कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सुबोधकांत सहाय ने कहा झारखंड में बीजेपी 65 पार नहीं, बल्कि रघुवर दास ही पार होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव संपन्न होने से बीजेपी तिलमिला गई है, क्योंकि बीजेपी को पहले चरण में मात्र 2 से 3 सीट ही मिलने वाला है.

सुबोधकांत सहाय ने कहा कि डबल इंजन की सरकार कहने वाली बीजेपी को हर चरण में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कार्यक्रम कराना पड़ रहा है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीजेपी की स्थिति क्या हो गई है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की लड़ाई सिर्फ अपने सहयोगी दल आजसू से है, न कि महागठबंधन से. उन्होंने बताया कि अमित शाह के कार्यक्रम में भीड़ नहीं लगना यह भी बीजेपी के हार का संकेत है, महाराष्ट्र के बाद बालू की दीवार की तरह बीजेपी भरभरा गई है.

इसे भी पढ़ें:-पीएम मोदी का झारखंड दौरा, कहा- देश और दुनिया में झारखंड की बुलंद पहचान

अहंकार में बीजेपी सरकार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा कि 19 वर्षों में 16-17 वर्ष सिर्फ झारखंड में बीजेपी ने ही राज किया है, इन 5 वर्षों में रघुवर सरकार अहंकार बनकर लोगों पर सिर्फ जुल्म ही करती रही है. इसका जीता जागता उदाहरण बड़कागांव में देखने को मिला था, जहां सरकार के इशारे पर लोगों की जमीन जबरन लूट ली गई और गोलियां बरसाई गई. उन्होंने कहा कि योगेंद्र साव के पूरे परिवार को बीजेपी सरकार केस में फंसाने का प्रयास कर रही है, योगेंद्र साव के कारण ही एनटीपीसी की जमीन का मुआवजा दो लाख से बढ़ाकर 20 लाख रैयतों को दिलाया गया है.

सुबोधकांत सहाय ने बड़कागांव विधानसभा से अपने प्रत्याशी अंबा प्रसाद के जीत का दावा किया, साथ ही उन्होंने झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनने का भी संकल्प लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details