बड़कागांव/ हजारीबाग: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के केंद्रीय नेता राहुल गांधी 9 दिसंबर को बड़कागांव में चुनावी सभा करेंगे. वहीं, 7 दिसंबर को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी पतरातू में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए केंद्रीय पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय ने पतरातू प्रखंड और बड़कागांव प्रखंड का दौरा कर जायजा लिया.
पहले चरण के मतदान से तिलमिलाई बीजेपी
बड़कागांव स्थित कांग्रेस चुनाव कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सुबोधकांत सहाय ने कहा झारखंड में बीजेपी 65 पार नहीं, बल्कि रघुवर दास ही पार होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव संपन्न होने से बीजेपी तिलमिला गई है, क्योंकि बीजेपी को पहले चरण में मात्र 2 से 3 सीट ही मिलने वाला है.
सुबोधकांत सहाय ने कहा कि डबल इंजन की सरकार कहने वाली बीजेपी को हर चरण में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कार्यक्रम कराना पड़ रहा है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीजेपी की स्थिति क्या हो गई है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की लड़ाई सिर्फ अपने सहयोगी दल आजसू से है, न कि महागठबंधन से. उन्होंने बताया कि अमित शाह के कार्यक्रम में भीड़ नहीं लगना यह भी बीजेपी के हार का संकेत है, महाराष्ट्र के बाद बालू की दीवार की तरह बीजेपी भरभरा गई है.