झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः 9 दिसंबर को बड़कागांव में राहुल गांधी की चुनावी सभा, SPG के कंट्रोल में सभा स्थल की सुरक्षा की कमान - SPG टीम ने लिया सभा स्थल को कब्जे में

हजारीबाग जिले के बड़कागांव विधानसभा सीट पर 9 दिसंबर को कांग्रेस के आला नेता राहुल गांधी चुनाव प्रचार करने आएंगे. कांग्रेस ने बड़कागांव सीट से अंबा प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, सभा स्थल को एसपीजी की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है.

Rahul Gandhi election meeting on 9 December in Barkagaon, SPG team took over the venue
सभा स्थल

By

Published : Dec 8, 2019, 9:12 PM IST

बड़कागांव, हजारीबाग: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 9 दिसंबर को 1:15 बजे बड़कागांव में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जिसके चलते सभा स्थल को एसपीजी की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है.

देखें पूरी खबर

वहीं, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री योगेंद्र साव की बेटी अंबा प्रसाद को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है. बड़कागांव के हाई स्कूल के मैदान में चुनाव पंडाल बनाया गया है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में कार्यक्रम स्थल का तैयारी की गई है. केंद्रीय कांग्रेस कमेटी के सचिव झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी मंत्री उमंग सिंघार कार्यक्रम स्थल पर कैंप कर पूरी नजर बनाए हुए हैं.

ये भी देखें- झारखंड विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण, नक्सलियों को ठेंगा दिखा हुई बंपर वोटिंग

इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन के बड़कागांव एसडीपीओ भूपेंद्र कुमार रावत, प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी वैभव कुमार सिंह, थाना प्रभारी स्वप्न कुमार महतो आदि ने भी पूरी सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया. ज्ञात हो कि झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण 12 दिसंबर को बड़कागांव विधानसभा सीट पर मतदान होना है. बड़कागांव विधानसभा में कुल 23 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं, 10 दिसंबर की शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details