बड़कागांव, हजारीबाग: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 9 दिसंबर को 1:15 बजे बड़कागांव में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. जिसके चलते सभा स्थल को एसपीजी की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है.
वहीं, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री योगेंद्र साव की बेटी अंबा प्रसाद को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है. बड़कागांव के हाई स्कूल के मैदान में चुनाव पंडाल बनाया गया है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में कार्यक्रम स्थल का तैयारी की गई है. केंद्रीय कांग्रेस कमेटी के सचिव झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी मंत्री उमंग सिंघार कार्यक्रम स्थल पर कैंप कर पूरी नजर बनाए हुए हैं.