हजारीबाग:चौपारण प्रखंड के जौहरगंज स्थित सरकार-ए-दूल्हा फतहउद्दीन गाजी रहमतुल्ला के दरगाह परिसर में आयोजित होने वाले सालाना उर्स के अवसर पर कव्वाली मुकाबला को स्थगित कर दिया गया है. उर्स के मौके पर यहां दो दिन का शानदार कव्वाली का मुकाबला होता था. जिसमें काफी संख्या में सभी धर्म के लोग शिरकत करते थे लेकिन पिछले साल से कोरोना के कारण स्थगित किया जा रहा है.
कोरोना इफेक्टः हजारीबाग में उर्स कव्वाली मुकाबला स्थगित, सोशल डिस्टेंस से चादरपोशी की अपील - qawwali competition in hazaribag
हजारीबाग में आयोजित होने वाले सालाना उर्स के अवसर पर कव्वाली मुकाबला स्थगित कर दिया गया है. उर्स के मौके पर यहां दो दिन का शानदार कव्वाली का मुकाबला होता था.
पिछले साल से भी नहीं हुआ था आयोजन
इस संबंध में जानकारी देते हुए पंसस फैजान अजमेरी ने बताया कि कोरोना के लगातार बढ़ रहे प्रकोप को देखते हुए अराकिन उर्स कमिटी, जौहरगंज ने उर्स के अवसर पर होने वाले कव्वाली मुकाबला स्थगित करने का निर्णय लिया है. सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक कमेटी ने सरकार-ए-दूल्ला बाबा के चाहने वालों से अपील कि है की अगर आप गुसूल और फातेहा में शरीक होना चाहते हैं, तो मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए चादरपोशी करें.
उर्स के मौके पर यहां काफी चहल पहल होती थी. मीना बाजार और कई प्रकार के लजीज व्यंजन मेले लगते थे. उर्स के मौके पर यहां सभी धर्म के लोग चादर चढ़ाकर सलामती की दुआ करते थे लेकिन पिछले साल से यहां किसी प्रकार के मेले का आयोजन नहीं किया जा सका है.