हजारीबागः देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में उछाल लगातार जारी है. इंधन की कीमतों में लगातार सातवें दिन भी वृद्धि दर्ज की गई है. पेट्रोल की कीमत बढ़ोतरी के कारण हर एक व्यक्ति परेशान हैं और सीधा असर उसके पॉकेट पर पड़ रहा है. ऐसे में देश भर में पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि को लेकर रोष भी प्रकट हो रहा है.
पेट्रोल-डीजल पर रार: जयंत सिन्हा ने कहा- राज्य सरकार कम करे कीमत, वित्त मंत्री ने कहा पढ़ाई करें जयंत
पेट्रोल-डीजल और एलपीजी गैस की कीमतों में देश भर में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. पेट्रोल की कीमत बढ़ोतरी के कारण हर एक व्यक्ति परेशान है. हजारीबाग के सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थाई समिति जयंत सिन्हा ने इस बढ़ती कीमत पर कहा कि राज्य सरकार चाहे तो कीमत कम कर सकती है. पेट्रोलियम की कीमत बढ़ने का कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत के बढ़ने के कारण हुई है.
आमोखास महंगाई को लेकर परेशान
पेट्रोल-डीजल और एलपीजी गैस के कीमतों में तेजी के बीच राजधानी समेत पूरे देश भर में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. मुंबई में 95 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल 86 रुपये पार कर गया है. कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां 100 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत चली गई है. ऐसे में हर आमोखास महंगाई को लेकर परेशान है. पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से इसका सीधा असर हर सामान की कीमत पर पड़ रहा है. हजारीबाग में भी बढ़ती कीमत को लेकर आम जनता काफी परेशान है. उनका कहना है कि सरकार ने हम लोगों पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है. बढ़ती कीमत को लेकर सरकार की हर ओर आलोचना हो रही है. वहीं, हजारीबाग के सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थाई समिति जयंत सिन्हा ने इस बढ़ती कीमत पर कहा कि राज्य सरकार चाहे तो कीमत कम कर सकती है. पेट्रोलियम की कीमत बढ़ने का कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत के बढ़ने के कारण हुई है.
रामेश्वर उरांव ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
राज्य सरकार पर कीमत कम करने की बात को लेकर झारखंड सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शायद जयंत सिन्हा को यह नहीं पता कि पेट्रोल की कीमत कैसे नियंत्रित होती है, उन्हें फिर से पढ़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आखिर 40 रुपये लीटर पेट्रोल की कीमत है तो 100 रुपये के पास कैसे बिक रही है. इसके लिए सिर्फ और सिर्फ केंद्र सरकार ही दोषी है.
इसे भी पढ़ें-पेट्रोल-डीजल की कीमत छू रही आसमान, टैक्स कम कर सरकार से राहत देने की अपील
महंगाई ने हर एक व्यक्ति की कमर तोड़ दी
हजारीबाग के पूर्व सांसद सीपीआई के राज्य सचिव भुनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा है कि इस महंगाई ने हर एक व्यक्ति की कमर तोड़ दी है, चाहे वह किसान हो या फिर व्यवसायी सभी पर असर पड़ रहा है. ऐसी महंगाई किसी के शासनकाल में नहीं हुई थी. इस बाबत सरकार को पेट्रोलियम की कीमत पर अंकुश लगाने की जरूरत है.
बढ़ती कीमत से आम जनता परेशान
बढ़ते पेट्रोल डीजल और एलपीजी गैस के कारण आम जनता परेशान है. ऐसे में जनता ने सरकार से गुहार लगाई है कि वह हम लोगों पर ध्यान दें. एक ओर कोरोना संक्रमण से हमारा व्यवसाय, काम सभी प्रभावित हुआ है और हमारी आमदनी भी कम हुई है. ऐसे में बढ़ते पेट्रोल की कीमत के कारण हमारा जीवन ही प्रभावित हो रहा है. प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे ही नई दरें लागू हो जाती है. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन समेत अन्य टेक्स्ट जुड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.