हजारीबाग: जिले के बड़कागांव प्रखंड विकास पदाधिकारी की गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतर रहे हैं. इसे लेकर हजारीबाग समाहरणालय के सामने जनता के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
हजारीबाग के कटकमदागजिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि वे पदाधिकारियों को संरक्षण दे रहे हैं. यही वजह है कि अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. उनका आरोप है कि 1 अक्टूबर को ही मामला प्रकाश में आया था और 11 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार और उनकी पत्नी आरती देवी पर प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें-लोहरदगाः दो अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, देसी कट्टा और कारतूस बरामद