हजारीबाग: झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तहत छत्तीसगढ़ और ओडिशा सरकार की तर्ज पर झारखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया और इसे लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया.
इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बॉम्बे हाई कोर्ट में बड़ी राहत, कथित दुष्कर्म मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल
मांग पूरी नहीं होने पर मुख्यमंत्री आवास का घेराव
राज्य में 2 दर्जन से अधिक पत्रकारों की हत्या और मारपीट के मामले पिछले 5 वर्ष में सामने आए हैं. ऐसे में अब झारखंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने सरकार से मांग की है कि राज्य में भी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए. इस बाबत हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट मोड़ के निकट एक दिवसीय धरना दिया गया और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष कृष्णा गुप्ता ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांग को नहीं मानती है तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा. उनका कहना है कि जरूरत पड़ेगी तो मुख्यमंत्री आवास का भी घेराव करेंगे.
राजनीतिक पार्टियों का मिला समर्थन
संघ का कहना है हम लोग आम जनता, जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की आवाज बनकर मुखर होते हैं. लेकिन हमें सुरक्षा नहीं मिलती है. जिस तरह से छत्तीसगढ़, ओडिशा सरकार ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया है, उसी तर्ज पर झारखंड में भी लागू होना चाहिए. इस दौरान कई राजनीतिक पार्टियों का भी पत्रकारों को समर्थन प्राप्त हुआ.