हजारीबाग: जिले में मेडिकल कॉलेज के लिए 500 बेड के मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनाए जा रहे हैं, जिसकी बुधवार को विधिवत भूमि पूजन हुई. आने वाले 27 महीने के अंदर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा.
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज बनाने की प्रक्रिया शुरू, एमसीआई की हरी झंडी का है इंतजार - process of medical college building started in hajaribag
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार को विधिवत भूमि पूजन हुई, साथ ही अस्पताल बनाने की प्रक्रिया भी बुधवार से शुरू हो गई है. अब सिर्फ एमसीआई की हरी झंडी का इंतजार है. अनुमति मिलते ही यहां छात्रों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दिया जाएगा.
स्वास्थ्य सेवा को पटरी पर उतारने के लिए सरकार प्रयासरत है. इसी क्रम में हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के लिए अस्पताल बनाने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है. अब सिर्फ एमसीआई की हरी झंडी का इंतजार है. अनुमति मिलते ही यहां छात्रों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग मेडिकल कॉलेज के लिए डॉक्टरों की नियुक्ति, 500 करोड़ की लागत से बना है अस्पताल
हजारीबाग में मेडिकल कॉलेज का अस्पताल नहीं है. इस कारण सदर अस्पताल को अपडेट कर उपयोग में लाया जाएगा. इसे ध्यान में रखते हुए 500 बेड का मेडिकल अस्पताल का भवन बनने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो आने वाले 27 महीनों के अंदर शुरू होने की बात कही गई है. हजारीबाग में 500 बेड का मेडिकल अस्पताल बनने से यहां चिकित्सा का स्तर भी सुधरेगा और हजारीबाग समेत आसपास के जिले के मरीजों को लाभ भी मिलेगा.