हजारीबागः जिले के दो प्रखंड मुख्यालय में अलग-अलग मुद्दों पर बैठक हुई. दारू प्रखंड में बीएलबीसी की बैठक हुई तो सदर में बैंकर समिति की बैठक आयोजित हुई. दोनों बैठक में सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने पर जोर दिया गया. साथ ही साथ जो योजना में कमी देखी गई उसे लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किया गया है.
प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक दारु प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक के दौरान किसानों को कृषि ऋण उपलब्ध कराने, पेंशन धारकों के खाते से पेंशन निकालने में होने वाली परेशानी, मनरेगा मजदूरों का आईसीआईसीआई बैंक खाते से आधार की मैपिंग से मजदूरी भुगतान की समस्या सहित अन्य सभी मामलों पर चर्चा करते हुए उसके निष्पादन पर जोर दिया गया.
इस दौरान अग्रणी बैंक प्रबंधक सुधाकर पाण्डेय ने वित्तीय समावेशन के लिए बैंक प्रबंधकों को कार्य करने के निर्देश दिए. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किसानों को ससमय कृषि ऋण देने की बात कही. सहायक समाहर्ता सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर सौरव भुवानिया की अध्यक्षता में सदर प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक की गई.