हजारीबागः बरही स्थित निजी स्कूल (रॉयल ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल) के प्राचार्य की पत्नी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. विद्यालय के प्राचार्य की पत्नी मेधा सिंह का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
घटना की सूचना के बाद पहुंचे मृतिका के पिता सुनील सिंह के बयान पर स्कूल के प्राचार्य अनूप सिंह पर महिला को प्रताड़ित करने और उसकी हत्या करने का आरोप लगाया गया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. घटना के संबंध में मृतिका के परिजनों ने बताया कि सुनील सिंह की पुत्री मेधा की शादी 2 मई 2014 इचाक के चोरिया निवासी अनूप सिंह से हुई थी. शादी के समय परिजनों ने दान दहेज भी दिया था. अनूप ने कुछ दिन पहले ही बरही में स्कूल खोला था.
परिजनों ने बताया कि स्कूल खोलने के बाद से अनूप लगातार उनसे पैसे की मांग कर रहा था. मृतिका के पिता ने दो बार एक एक लाख रूपए अनूप को दिए थे. बावजूद इसके अनूप लगातार पैसे की मांग कर रहे थे. 25 दिन पहले भी पैसे की मांग को ना मानने पर अनूप ने मेधा की पिटाई की थी. इस संबंध में मेघा ने बरही थाने में आवेदन दिया था. मृतिका ने पिता से फोन कर अपनी हत्या की आशंका भी जताई थी. मृतिका के पिता ने बताया कि कई बार अनूप को समझाने का प्रयास भी किया गया लेकिन अनूप की मांग लगातार बढ़ती जा रही थी.
ये भी पढ़ें-राजस्व मामले में गंभीर हुई प्रशासन, उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर दिए कई निर्देश
16 मई को अनूप ने फोन करके बताया कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली. परिजनों ने पहुंच कर देखा तो उनकी बेटी का शव जमीन पर रखा हुआ था. शव की स्थिति को देखकर पता चल रहा था कि उसकी हत्या के बाद, मौत को फांसी का रूप देने का प्रयास किया गया. परिजनों ने लिखित आवेदन के आधार पर इस संबंध में बरही थाना में मामला दर्ज कराया है. आईओ ललनसिंह ने बताया कि मामले में जो भी आरोपी है उन्हों बख्शा नहीं जाएगा.