हजारीबागः बिरहोर झारखंड की आदिम जनजातियों में एक है. वर्तमान में राज्य में इस जनजाति के लगभग 11000 लोग रहते हैं. लेकिन अब इस जनजाति में परिवर्तन दिख रहा है. जो कभी जंगलों में रहा करते थे, अब वो सरकार की ओर से बनाए गए टंडा में रह रहे हैं और इनमें बचत की भावना आ गई है. हजारीबाग के कंडसार बिरहोर टोला के लोगों ने अपना ही बचत बैंक बना लिया है.
इसे भी पढ़ें- मैट्रिक में फर्स्ट डिवीजन से पास करने वाली पहली बिरहोर छात्रा हैं पायल, टीचर बनकर जनजातीय समुदाय में जगाएंगी शिक्षा की अलख
सरकार ने बिरहोर जनजाति के उत्थान को लेकर कई योजनाएं चला रही हैं. इन्हें संरक्षित करने के लिए कई कदम भी उठाए जा रहे हैं. लेकिन अब बिरहोर भी इस बात को स्वीकार करते हैं कि अपनी जनजाति को समय के साथ चलना है. वैसे तो बिरहोर प्रकृति प्रेमी हैं और जंगलों में निवास करना ही पसंद करते हैं. इस कारण इनके रहने की जगह जिसे टंडा कहा जाता है उसे भी जंगल के क्षेत्र के से नजदीक बनाया जाता है ताकि वह प्रकृति से जुड़े रहे.
जंगल पर निर्भर करने वाले यह बिरहोर अब खेती भी कर रहे हैं और अपने जीवन यापन करने के लिए व्यवसाय भी कर रहे हैं. लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि बिरहोर महिलाओं में बचत की भावना भी उत्पन्न हो रही है. हजारीबाग के कंडसार बिरहोर टंडा की महिलाएं अपना निजी बैंक भी बनाया है. बिरहोर महिलाएं जिसमें 10 रुपया जमा करती हैं और फिर जिस बिरहोर को आवश्यकता होती है उसे मदद किया जाता है.
काम हो जाने पर बैंक से लिया गया पैसा वापस करना होता है. इसके लिए बकायदा रजिस्टर भी बनाया गया है. जिसमें बिरहोर की लेनदेन की जानकारी दर्ज है. बिरहोर महिला बताती हैं कि वर्तमान समय में हम लोगों के पास लगभग 1100 रुपया है. हम लोग मजदूरी या फिर रस्सी बेचकर पैसा कमाते हैं. इस बैंक में 10 रुपया प्रत्येक सप्ताह जमा करते हैं, जब किसी को आवश्यकता होती है तो उसे पैसा दिया जाता है.