झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कुछ घंटों में हजारीबाग पहुंचेंगे प्रधानमंत्री, प्रशासन पूरी तरह अलर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन में महज कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं. ऐसे में प्रशासनिक तैयारी जोरों से है. प्रधानमंत्री के आगमन के साथ ही पूरे राज्य को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है.

कुछ घंटों में हजारीबाग पहुंचेंगे प्रधानमंत्री, अलर्ट मोड पर सदर अस्पताल

By

Published : Feb 17, 2019, 12:01 AM IST

Updated : Feb 17, 2019, 7:47 AM IST

हजारीबागः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन में महज कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं. ऐसे में प्रशासनिक तैयारी जोरों से है. प्रधानमंत्री के आगमन के साथ ही पूरे राज्य को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. राज्य के 3 मेडिकल कॉलेजों के भवन का प्रधानमंत्री ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे. इसमें हजारीबाग, दुमका और पलामू शामिल है. इसे लेकर तैयारी अंतिम चरण में है.

कुछ घंटों में हजारीबाग पहुंचेंगे प्रधानमंत्री, अलर्ट मोड पर सदर अस्पताल

अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया जा चुका है. पूरे क्षेत्र में अधिकारी और पुलिस की गस्ती तेज कर दी गई है. अनहोनी ना हो इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर रखा है. हर व्यक्ति पर विशेष नजर रखी जा रही है. अप्रिय घटना से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम भी हजारीबाग पहुंच चुकी है.

ये भी पढ़ें-JMM ने किया रघुवर दास पर हमला, कहा- सरकार से आ रही घोटाले की बू

सदर अस्पताल अलर्ट मोड पर है. सदर अस्पताल में 20 बेड का इमरजेंसी वार्ड बनाया गया है. वहीं एक अन्य वार्ड वीवीआइपी और वीआईपी के लिए बनाया गया है. एमरजेंसी वार्ड को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कर दिया गया है. हजारीबाग सदर अस्पताल के डीएस डॉक्टर विजय शंकर ने जानकारी दिया कि अतिरिक्त डॉक्टरों की व्यवस्था के लिए निजी अस्पताल और आईएमए में से भी संपर्क किया गया है.
वहीं, दूसरी और अगर बात की जाए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तो हजारीबाग के विधायक मनीष जयसवाल डोर टू डोर कैंपेनिंग कर आम जनता को कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण भी दे रहे हैं. वो आम जनता से बात कर योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी सरकार बनने के बाद चौथी बार हजारीबाग पहुंच रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में जिस तरह से आतंकी हमला हुआ उसे लेकर प्रधानमंत्री कोई ठोस बातें यहां रखेंगे इसकी उम्मीद जताई जा रही है.

Last Updated : Feb 17, 2019, 7:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details